
एलिसा हीली (फोटो-सोशल मीडिया)
WPL 2026 Foreign Players Unsold List: महिला प्रीमियर लीग 2026 का ऑक्शन संपन्न हो गया है। इस ऑक्शन में कुल 67 खिलाड़ियों पर बोली लगी। सभी फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम पूरी कर ली है। इस ऑक्शन में सबसे महंगी खिलाड़ी भारतीय टीम की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा रही। यूपी वारियर्स ने उन्हें 3.20 करोड़ में अपने टीम में शामिल किया। इसके साथ ही वो WPL के इतिहास में दूसरे सबसे ज़्यादा कमाई करने वाले भारतीय बन गई है।
WPL के इतिहास में अभी तक सबसे महंगी खिलाड़ी स्मृति मंधाना रही है। स्मृति को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने 3.40 करोड़ में अपने टीम में शामिल किया था। वहीं अब 3.20 करोड़ में यूपी वारियर्स में शामिल होकर दूसरी सबसे महंगी भारतीय खिलाड़ी बन गई है। वहीं इस ऑक्शन कई बड़े विदेशी नामों पर कोई फ्रेंचाइजी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई। जो काफी हैरानी की बात रही। वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन करने वालों से लेकर साबित हुए मैच-विनर तक, कई बड़े नामों पर फ्रेंचाइजियों ने बोली नहीं लगाई। आइए, देखते है कि किन बड़े विदेशी नामों पर फ्रेंचाइजियों ने दिलचस्पी नहीं दिखाई…
सबसे बड़ा शॉक तब लगा जब ऑस्ट्रेलिया की कैप्टन एलिसा हीली अपने बेस प्राइस RS 50 लाख पर भी नहीं बिकीं। इससे भी ज़्यादा हैरानी की बात यह है कि उनका नाम एक्सेलरेटेड राउंड में वापस नहीं लाया गया, जिससे फैंस हैरान रह गए। हीली ने ऑस्ट्रेलिया को कई वर्ल्ड कप के खिताब जिताए हैं।
ऑस्ट्रेलिया की लेग स्पिनर अलाना किंग ने हाल में समाप्त हुआ महिला वर्ल्ड कप में शानदार गेंदबाजी की थी। उन्होंने एक मैच में 7 विकेट भी लिया था। वो वर्ल्ड कप के 7 मैचों में 13 विकेट लेने में कामयाब रही थी। शानदार फॉर्म के बाद भी उन्हें 40 लाख के बेस प्राइस में कोई खरीददार नहीं मिला।
यह भी पढ़ें: WPL 2026 ऑक्शन के बाद सभी टीमों का बदला स्क्वाड, यहां देखें पूरी डिटेल्स, कौन सी टीम हुई मजबूत?
इंग्लैंड की विकेटकीपर-बैटर एमी जोन्स ऑक्शन में एक और बड़ा सरप्राइज थीं। उनके कंसिस्टेंसी, एक्सपीरियंस के बाद भी कोई टीम ने उन्हें शामिल नहीं किया। हालांकि, उनका नाम एक्सेलरेटेड राउंड में आया था लेकिन कोई फ्रेंचाइजी ने उन्हें शामिल करने में दिलचस्पी नहीं दिखाई।
ऑस्ट्रेलिया की सबसे खतरनाक ओपनर में से एक ग्रेस हैरिस भी ₹30 लाख के मामूली बेस प्राइस के बावजूद नहीं बिकीं। जो मिनटों में रफ़्तार बदल सकता है, उसके लिए बोलियों का न लगना दिन के सबसे बड़े सरप्राइज़ में से एक रहा।
हाल ही में खत्म हुए वर्ल्ड कप में ज़बरदस्त परफ़ॉर्मेंस के बाद, साउथ अफ़्रीका की ताज़मिन ब्रिट्स को ऑक्शन में कोई खरीदार नहीं मिला। उनके फ़ॉर्म, टेम्परामेंट और एक्सपीरियंस के बावजूद फ़्रेंचाइज़ी ने उनमें दिलचस्पी नहीं दिखाई।






