
भारतीय महिला क्रिकेट टीम (फोटो- सोशल मीडिया)
Indian Womens Team Squad: श्रीलंका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए बीसीसीआई ने भारतीय महिला टीम की घोषणा कर दी है। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में 15 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। वनडे वर्ल्ड कप में शानदार खेल दिखाने वाली शेफाली वर्मा की टी20 टीम में वापसी हुई है, जबकि अमनजोत कौर को भी स्क्वाड में जगह मिली है। साथ ही वैष्णवी शर्मा और श्री चरणी ने भी चयनकर्ताओं का भरोसा हासिल किया है।
🚨 News 🚨#TeamIndia’s squad for the 5⃣-match T20I series against Sri Lanka Women announced. More details – https://t.co/CS41IPCECP#INDvSL | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/uqavBNZpEL — BCCI Women (@BCCIWomen) December 9, 2025
भारतीय महिला क्रिकेट टीम का ऐलान श्रीलंका के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए कर दिया गया है। इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी हरमनप्रीत कौर करेंगी, जबकि स्मृति मंधाना को उपकप्तान बनाया गया है। मंधाना हाल ही में अपने निजी जीवन में हुए बदलाव के बावजूद मैदान पर लौटकर टीम को मजबूत लीड देंगी।
टीम में सबसे बड़ी खबर यह है कि शेफाली वर्मा छह महीने बाद टी-20 टीम में वापसी कर रही हैं। शेफाली ने अपना आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला 12 जुलाई 2025 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। वहीं, वनडे विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाली अमनजोत कौर को भी टी-20 टीम में जगह मिली है। नवोदित खिलाड़ियों में 19 वर्षीय स्पिनर वैष्णवी शर्मा और जी कमिलनी पहली बार टी-20 टीम का हिस्सा बनेंगी। इस युवा टैलेंट के आने से टीम इंडिया का बैलेंस और मजबूत हुआ है।
भारतीय टीम और श्रीलंका के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज 21 दिसंबर से होगा। पहला मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। दूसरा मैच भी उसी मैदान पर 23 दिसंबर को खेला जाएगा। तीसरा टी-20 मुकाबला 26 दिसंबर को, चौथा 28 दिसंबर को तिरुवनन्तपुरम में खेला जाएगा। पांचवां और अंतिम मैच 30 दिसंबर को होगा।
ये भी पढ़ें: कटक में लुंगी का डबल अटैक! एक ही अंदाज में पवेलियन लौटे गिल और SKY, भारत को लगे 17 रन पर 2 बड़े झटके
टीम इंडिया में अनुभवी खिलाड़ियों के साथ-साथ युवा खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है। इससे टीम को लंबी और संतुलित सीरीज खेलने का फायदा मिलेगा। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा है कि टीम में हर खिलाड़ी लचीलापन दिखा सकता है और बल्लेबाजी व गेंदबाजी दोनों में योगदान दे सकता है। इस सीरीज के जरिए टीम इंडिया आगामी सीजन के लिए अपनी रणनीति और प्लेइंग इलेवन को परखने का मौका पाएगी। खासतौर पर स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा की वापसी टीम को अतिरिक्त मजबूती देगी।






