जिम्बाब्वे बनाम न्यूजीलैंड (फोटो- सोशल मीडिया)
ZIM vs NZ: इस वक्त जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड के बीच दो मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। अभी सीरीज का दूसरा मुकाबला क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में किवी बल्लेबाजों ने तहलका मचा रखा है। न्यूजीलैंड ने दूसरे टेस्ट में जिम्बाब्वे को पहली पारी में महज 125 रन के स्कोर पर ढेर कर दिया। इसके बाद उसने दूसरे दिन के अंत तक 130 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 601 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया है।
इस दौरान चौथे विकेट के लिए रचिन रवींद्र और हैनरी निकोल्स के बीच 250 से ज्यादा रनों की साझेदारी हुई। वहीं, दोनों बल्लेबाजों ने 150 रन का भी आंकड़ा छू लिया है। इससे पहले न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे ने भी शानदार 153 रन बनाए। ऐसा न्यूजीलैंड के इतिहास में पहली बार हुआ है, जब एक पारी में उसके तीन-तीन बल्लेबाजों ने 150 से ज्यादा रन का आंकड़ा छुआ हो। अगर बात करें विश्व क्रिकेट की तो ऐसा तीसरी बार हुआ है, जब किसी टेस्ट मैच की एक पारी में टीम के तीन बल्लेबाजों ने 150+ का स्कोर खड़ा किया हो।
टेस्ट मैच की एक पारी में तीन बल्लेबाजों के द्वारा 150 से ज्यादा रन बनाने का कारनामा पहली बार इंग्लैंड की टीम ने किया था। वर्ल्ड क्रिकेट में ऐसा 1938 में पहली बार हुआ था। ये टेस्ट मुकाबला ओवल में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया था। इस दौरान इंग्लैंड के तीन बल्लेबाज लियोनार्ड हटन ने 364, मैरिस लेलैंड ने 187 और जो हार्डस्टाफ ने 169 रन की पारी खेली थी।
इस मैच में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 903 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया था। 7 विकेट के बाद उसने अपनी पारी को भी घोषित कर दिया। इसके बाद उसने ऑस्ट्रेलिया को 201 व 123 के स्कोर पर ऑलआउट कर 579 रन के बड़े अंतर से मुकाबला अपने नाम कर लिया था। कुल मिलाकर ये टेस्ट क्रिकेट का ऐतिहासिक मुकाबला रहा था।
ये भी पढ़ें: जब युवा सचिन तेंदुलकर को मिली टीम इंडिया की कप्तानी
इंग्लैंड के बाद भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ ऐसा रिकॉर्ड बनाया था। साल 1986 में श्रीलंका के खिलाफ कानपुर में खेले गए टेस्ट मुकाबले के दौरान भारतीय टीम के तीन बल्लेबाजों ने 150+ स्कोर खड़ा किया था। इस मैच में श्रीलंका को पहली पारी के दौरान 420 रन को स्को पर ऑलआउट करने के बाद भारतीय टीम ने बोर्ड पर 676 रन लगा दिए। इस दौरान टीम इंडिया के लिए सुनील गावस्कर ने 176, मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 199 और कपिल देव ने 163 रन की पारी खेली थी।