भारतीय टीम (फोटो-सोशल मीडिया)
Indian Team will Announced on 4th January: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आगामी 11 दिसंबर से तीन मैचों की वनडे और पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। टी20 सीरीज के लिए पहले ही टीम की घोषणा कर दी गई है। वहीं वनडे टीम का ऐलान कल शनिवार को होगा। टीम में सबसे ज्यादा चर्चा ऋषभ पंत और मोहम्मद सिराज को लेकर होने की संभावना है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हालिया श्रृंखला में जीत दर्ज करने वाली टीम में बड़े बदलाव की संभावना कम है, लेकिन अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति दो प्रमुख मुद्दों पर ध्यान दे सकती है। पहला मुद्दा है पंत की विकेटकीपर की भूमिका। ईशान किशन झारखंड के लिए मध्यक्रम में शानदार फॉर्म में हैं, जबकि ध्रुव जुरेल ने उत्तर प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट में बड़ा शतक जड़ा है। टीम संयोजन को देखते हुए चयनकर्ता ऐसे विकेटकीपर को प्राथमिकता देंगे, जो पांचवें या छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने में सक्षम हो।
पंत ने जुलाई 2024 से दिसंबर 2025 के बीच केवल एक वनडे मैच खेला है, जबकि पिछले आठ वर्षों में केवल 31 वनडे मैच और 35 से कम औसत दर्ज की है। इसके बावजूद उनके अनुभव और दबाव में प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें मौका दिए बिना बाहर करना सवाल खड़ा कर सकता है।
दूसरा मुद्दा तेज गेंदबाजों का चयन है। टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह को आराम मिलने की संभावना है। चयनकर्ता यह भी तय करेंगे कि हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह को खेलने का मौका मिलेगा या आराम दिया जाएगा। वहीं मोहम्मद शमी के नाम पर भी चर्चा होगी। मोहम्मद शमी चोट से वापसी के बाद बंगाल के लिए खेल रहे हैं, लेकिन उनका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भविष्य कुछ लोगों को संदिग्ध लग रहा है।
यह भी पढ़ें: IPL 2026 से पहले गुजरात टाइटंस को लगा बड़ा झटका, स्टार बल्लेबाज 2 महीनों के लिए क्रिकेट से हुआ दूर
वहीं पिछले कुछ समय से व्हाइट बॉल क्रिकेट से बाहर चल रहे मोहम्मद सिराज कब अंदर और बाहर होते हैं किसी को पता नहीं चलता। मोहम्मद सिराज को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए नहीं चुना गया था, जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विदेशी श्रृंखला में वह टीम का हिस्सा थे। उन्होंने मौजूदा विजय हजारे ट्रॉफी के पहले चार मैचों में नहीं खेले हैं, लेकिन अंतिम चरण में उनका शामिल होना संभव है। पिछले वनडे विश्व कप (2023) तक नियमित सदस्य रह चुके सिराज को 50 ओवर के प्रारूप से बाहर रखना समझ से परे माना जा रहा है।
वहीं घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले सरफराज खान और देवदत्त पडिक्कल भी टीम में जगह बनाने के दावेदार हैं। हालांकि, शुभमन गिल, रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की टीम में स्थायी उपस्थिति के कारण पडिक्कल को मौका पाना मुश्किल है। अब देखना होगा कि चयनकर्ता किसे तवज्जो देते हैं। कल किसी भी समय टीम का ऐलान हो जाएगा।