साई सुदर्शन और शुभंमन गिल (फोटो- सोशल मीडिया)
आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस ने दमदार प्रदर्शन किया है। इसी बीच शुभमन गिल की अगुवाई में GT ने कुछ ऐसा कर दिया, जो कि इससे पहले कभी नहीं हुआ। इस वक्त गुजरात प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर बनी हुई है। ऐसे में वो प्लेऑफ के काफी करीब भी है।
गुजरात के लिए टीम के तीन शुरुआती बल्लेबाजों शुभमन गिल, साई सुदर्शन और जोस बटलर ने कमाल का प्रदर्शन किया है। इसी बीच इन तीनों बल्लेबाजों ने मिलकर आईपीएल इतिहास में एक नया किर्तीमान भी स्थापित कर दिया है।
जोस बटलर आईपीएल 2025 में गुजरात की टीम से जुड़ें। वहीं, टीम ने उन्हें तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने का मौका दिया। इससे पहले जीटी के लिए ओपनिंग की जिम्मेदारी कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन निभाते हैं। इसी बीच इन तीनों बल्लेबजों ने एक ही सीजन में टीम के लिए 500 से ज्यादा रन बना दिए।
18 साल के आईपीएल इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी टीम के तीन शुरुआती बल्लेबाजों ने 500 रन बनाए हो। हालांकि इससे पहले दो बल्लेबाज 500 से अधिक रन बनाने में सफल हुए हैं। इस लिस्ट में कभी तीसरा बल्लेबाज नहीं आ पाया। अब गुजरात के लिए शुभमन गिल, साई सुदर्शन और जोस बटलर ने ये कारनामा कर दिखाया है।
जीटी के लिए ओपनिंग करते हुए साई सुदर्शन ने 11 मैच खेलकर 509 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 46.27 का व स्ट्राइक रेट 153.31 का रहा है। कप्तान गिल ने आईपीएल 2025 के 11 मुकाबलों में 50.80 की औसत और 152.22 के स्ट्राइक रेट से साथ 508 रन बनाए हैं। वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने भी 11 मुकाबलों में 71.43 की औसत व 163.93 की औसत के साथ 500 रन बना चुके हैं।
भारत-पाकिस्तान तनाव के बाद जोस बटलर स्वदेश लौट चुके थे। जिसके बाद अब वो आईपीएल 2025 में वापस नहीं आएंगे। दरअसल, इंग्लैंड को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इस दौरान उन्हें टीम में चुना गया है। ये ही कारण है कि वो आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस के लिए आखिरी चरण के मुकाबले नहीं खेल पाएंगे।