मोहम्मद शमी, अजीत अगरकर (सोर्स- सोशल मीडिया)
Shami-Agarkar Controversy: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर के बीच टीम सेलेक्शन को लेकर तनातनी बढ़ती जा रही है। पिछले 20 दिनों में दोनों ने एक-दूसरे पर कई बार सवाल उठाए हैं। अब इसे लेकर अगरकर ने कहा है कि वो इस मामले को लेकर शमी से बात करेंगे।
ये मामला 25 सितंबर से शुरू हुआ, जब वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान हुआ, लेकिन उसमें शमी को शामिल नहीं किया गया। उस वक्त अजीत अगरकर ने कहा था कि शमी के बारे में उन्हें कोई नई जानकारी नहीं है और उन्होंने हाल में ज्यादा क्रिकेट भी नहीं खेला है। इसलिए उन्हें कुछ और मैच खेलने की जरूरत है। यानी अगरकर ने इशारा किया कि शमी की फिटनेस पर सवाल है।
इसके करीब दो हफ्ते बाद, 14 अक्टूबर को शमी ने इन बातों पर नाराजगी जताई। ऑस्ट्रेलिया दौरे की टीम से बाहर किए जाने के बाद उन्होंने साफ कहा कि वह पूरी तरह फिट हैं और किसी भी फॉर्मेट में खेलने के लिए तैयार हैं।
शमी ने ये भी कहा कि टीम मैनेजमेंट ने उनसे कभी फिटनेस को लेकर बात नहीं की। उन्होंने कहा, “अगर मैं रणजी ट्रॉफी का चार दिन का मैच खेल सकता हूं, तो 50 ओवर का मैच भी खेल सकता हूं। अगर मैं फिट नहीं होता, तो नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) में होता, न कि मैदान पर।”
शमी की इस टिप्पणी के जवाब में अजीत अगरकर ने हाल ही में एक कार्यक्रम में कहा, “अगर वह फिट होते, तो टीम में जरूर होते।” उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें शमी के सोशल मीडिया बयान की पूरी जानकारी नहीं है, लेकिन अगर जरूरत पड़ी तो वह शमी को फोन कर सकते हैं। अगरकर ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में शमी से उनकी कई बार बातचीत हो चुकी है।
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और आक्रामक हो जाते थे टीम इंडिया के ये 4 बल्लेबाज, अपने आप बोल रहे हैं आंकड़े
अगरकर ने माना कि शमी भारत के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी हैं, लेकिन अगर वह फिट होते तो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम के साथ होते। फिलहाल शमी टीम से बाहर हैं और भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे और 5 टी-20 मैच खेलने हैं।