भारतीय क्रिकेट टीम (फोटो- सोशल मीडिया)
Asia Cup 2025 Final India vs Pakistan: भारतीय टीम ने टी20 एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा किया। भारत के लिए तिलक वर्मा, कुलदीप यादव और शिवम दुबे ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसकी वजह से टीम ने 147 रनों के लक्ष्य का पीछा कर आखिरी ओवर में जीत दर्ज की। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने संयम और आक्रमकता का बेहतरीन मिश्रण दिखाया।
पाकिस्तान के खिलाफ इस जीत के साथ ही भारत ने टी20I क्रिकेट में एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। टीम इंडिया अब किसी विरोधी टीम के खिलाफ टारगेट चेज करते हुए 100% जीत का रिकॉर्ड रखने वाली सबसे सफल टीम बन गई है। पाकिस्तान के खिलाफ यह भारत की नौवीं लगातार जीत है और भारत ने कभी इस विरोधी के खिलाफ टारगेट चेज में हार नहीं मानी। तुलनात्मक रूप से, मलेशिया ने थाईलैंड के खिलाफ 8 मैच जीतकर 100% जीत का रिकॉर्ड बनाया है, लेकिन भारत का यह रिकॉर्ड उससे भी शानदार है।
This picture sums up the night! What an innings… #TilakVarma is one of the next BIG thing in #IndianCricket. Loved the incredible composure, which led to a match winning innings! 🫡#INDvsPak pic.twitter.com/USBHObJD8S — Appayya Ramarao (@AppayyaRamarao) September 28, 2025
भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप (टी20 और वनडे दोनों) में कुल 50 मुकाबले जीतकर एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। भारत ने वनडे एशिया कप में 35 मैच और टी20 एशिया कप में 15 मुकाबले जीतने के साथ इस ऐतिहासिक रिकॉर्ड को अपने नाम किया। अब तक कोई भी टीम इस मुकाम तक नहीं पहुंची थी।
पाकिस्तान के खिलाफ मैच में कुलदीप यादव ने अपने चार ओवर में सिर्फ 30 रन देकर चार विकेट लिए। उनके इस प्रदर्शन ने पाकिस्तानी बैटिंग ऑर्डर की रीढ़ ही तोड़ दी। इसके अलावा अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती ने भी बेहतरीन गेंदबाजी करके टीम को आगे बढ़ाया। उनके योगदान ने भारत की जीत को और मजबूत किया।
टारगेट चेज करते हुए तिलक वर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 69 रन बनाए। उनके इस योगदान से भारत ने मैच में आसान पकड़ बनाई और फाइनल में जीत सुनिश्चित की। वर्मा के इस शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला।
ये भी पढ़ें: फाइनल में हराकर पाकिस्तान के खिलाफ बनाया एक और रिकॉर्ड, पांचवीं बार भारत शानदार जीत
2023 की शुरुआत से भारत ने मल्टी-नेशन टी20 टूर्नामेंट्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए 18 मैचों में 17 जीत दर्ज की है। चीन में हुए 2023 एशियन गेम्स में फाइनल बारिश की वजह से रद्द हुआ, लेकिन उच्च सीडिंग के आधार पर भारत ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इसके बाद कैरेबियन और यूएसए में टी20 वर्ल्ड कप में भारत बिना एक भी हार के विजेता बना और इतिहास रच दिया। एशिया कप 2025 में भी भारतीय टीम ने सभी मैच जीतकर अपनी बेहतरीन फॉर्म जारी रखी, जिसमें एक मैच सुपर ओवर से जीतने का रोमांच भी शामिल था। इस शानदार रिकॉर्ड से यह साबित होता है कि भारतीय टीम टी20 क्रिकेट में विश्व की सबसे मजबूत टीमों में से एक है।