तनुजा कंवर (सौजन्यः ICC एक्स)
नई दिल्ली: एशिया कप में आज भारत का सामना संयुक्त अरब अमीरात से है, UAE ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। इस मुकाबले में भारतीय ऑलराउंडर श्रेयंका पाटिल की जगह टीम में शामिल हुई तनुजा कंवर ने डेब्यू किया है। वह भारत की प्लेइंग इलेवन में रेणुका सिंह ठाकुर की जगह आई हैं।
ऑलराउंडर श्रेयंका पाटिल बाएं हाथ में चोट की वजह से विमेंस एशिया कप 2024 से बाहर हो गई हैं। शनिवार को एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) की ओर से जारी किए गए एक बयान में कहा गया कि 21 साल की भारतीय ऑफ स्पिनर के बाएं हाथ की चौथी उंगली में फ्रैक्चर हो गया है। जिसके बाद उनकी जगह 21 वर्षीय स्पिनर की जगह तनुजा कंवर को टीम में शामिल किया गया है। जिन्होंने आज UAE के खिलाफ भारत के लिए डेब्यू किया है।
Tanuja Kanwar receives her debut cap from Renuka Singh in Dambulla 🧢#INDvUAE | 📷: @ACCMedia1 pic.twitter.com/KRWBhfih7n
— ICC (@ICC) July 21, 2024
तनुजा विमेंस प्रीमियर लीग में गुजरात जायंट्स के लिए खेलती हैं, जबकि डोमेस्टिक क्रिकेट में वह रेलवे के लिए खेलती हैं। ऐसे में वह विमेंस एशिया कप 2024 में भारत के लिए क्या कमाल दिखाती हैं, यह देखने लायक होगा।
यह भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी में हार्दिक पांड्या की जगह पक्की! पास करना होगा बस ‘ये’ टेस्ट
श्रेयंका ने शुक्रवार को पाकिस्तान के खिलाफ 3.2 ओवर गेंदबाजी की थी, जहां उन्होंने 14 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए थे। वहीं उन्हें बल्लेबाजी करने की जरूरत ही नहीं पड़ी और भारत ने 14.2 ओवर में ही सात विकेट खोकर जीत दर्ज कर ली थी। श्रेयांका ने भारत के लिए 3 वनडे में 5 विकेट और 12 टी-20 में 16 विकेट लिए।
भारत महिला (प्लेइंग इलेवन): शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, दयालन हेमलता, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकार, राधा यादव, रेणुका ठाकुर सिंह और तनुजा कंवर।
संयुक्त अरब अमीरात महिला (प्लेइंग इलेवन): ईशा रोहित ओज़ा (कप्तान), तीर्था सतीश (विकेट कीपर), रिनिता राजिथ, समायरा धरनीधरका, कविशा एगोडेज, ख़ुशी शर्मा, हीना होतचंदानी, वैष्णव महेश, रितिका राजिथ, लावण्या केनी और इंधुजा नंदकुमार।