(सौजन्य सोशल मीडिया)
बारबाडोस : आज यानी 29 जून को आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्डकप 2024 का फाइनल भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाना है जिसे लेकर दोनों टीमें तैयार हैं। टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल भारतीय समय के हिसाब से रात के 8 बजे ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल मैदान में खेला जायेगा। फाइनल में जो टीम जीतेगी बेशक उसे मेगा प्राइज मनी तो मिलेगी ही लेकिन हारने वाली उपविजेता टीम पर भी ईनामों की जमकर बौछार होगी।
दोनों टीमों में से जो भी विनर बनेगी उसे टी20 वर्ल्डकप 2024 जीतने पर लगभग 20.36 करोड़ रुपये यानी 2.45 मिलियन डॉलर मिलेंगे जो टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में अब तक की सबसे ज्यादा प्राइज मनी होगी। वहीं उप-विजेता टीम को लगभग 10.64 करोड़ रुपये यानी 1.28 मिलियन डॉलर मिलेंगे। इसके अलावा सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों को 6.54 करोड़ यानी 787,500 डॉलर दिए जाएंगे।
बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम 17 साल बाद आज दूसरा T20 विश्व कप खिताब जीतने के लिये मैदान में उतरेगी। भारत का मुकाबला बारबाडोस में दक्षिण अफ्रीका के साथ होने जा रहा है। दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली बार किसी विश्व कप के फाइनल में पहुंची है। वह भी खिताब जीतने की पूरी कोशिश करेगी। दोनों टीमें अब तक इस टूर्नामेंट में अजेय रही हैं। ऐसे में दोनों खिताब जीतने के लिये मैदान में पूरी जान लगाती नजर आयेंगीं।
T20 World Cup के लिये निर्धारित प्राइज मनी की बात करें तो विजेता टीम को करीब 20.36 करोड़ रुपये, उप-विजेता टीम को 10.64 करोड़ रुपये, सेमिफाइनल में पहुंचने वाली टीम को 6.54 करोड़ रुपये की प्राइज मनी दी जायेगी। इसके अलावा दूसरे राउंड से बाहर होने वाली टीमों के 3.17 करोड़ रुपये की प्राइज मनी मिलेगी। 9वें से 12वें स्थान पर रहने वाली टीमों को 2.05 करोड़ रुपये, 13वें से 20वें स्थान पर आने वाली टीमों को 1.87 करोड़ तथा पहले और दूसरे राउंड में जीतने वाली टीम को 25.89 लाख रुपये की प्राइज मनी दी जायेगी।
ऐसा माना जा रहा है कि कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली अब इस फॉर्मेट में देश का प्रतिनिधित्व नहीं करने वाले हैं। वे दोनों युवा खिलाड़ियों के लिए रास्ता बनाएंगे और उनको अधिक से अधिक मौका देने की कोशिश करेंगे। इसीलिए यह माना जा रहा है कि आज का मैच रोहित शर्मा और विराट कोहली के लिए आखिरी T20 इंटरनेशनल मैच हो सकता है। अगर दोनों खिलाड़ी जीत के साथ अपने अंतरराष्ट्रीय T20 करियर को अलविदा कहते हैं तो यह एक उनके लिए बड़ी उपलब्धि होगी। वहीं कोच राहुल द्रविड़ भी विश्वकप दिलाने वाले कोचों में शामिल हो जाएंगे।