
आईसीसी ने पाकिस्तान को किया नजरअंदाज (फोटो- सोशल मीडिया)
ICC T20 World Cup 2026: फरवरी 2026 से शुरू होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन भारत और श्रीलंका में किया जाना है। टूर्नामेंट से पहले ही पाकिस्तान क्रिकेट एक बार फिर विवादों में घिरता नजर आ रहा है। एशिया कप के दौरान प्रमोशनल मामलों में नजरअंदाज किए जाने के बाद अब टी20 वर्ल्ड कप 2026 के प्रमोशनल पोस्टर को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की नाराजगी खुलकर सामने आ गई है।
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आधिकारिक प्रमोशनल पोस्टर जारी किया है। इस पोस्टर में पांच बड़ी टीमों के कप्तानों को शामिल किया गया है। भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव, साउथ अफ्रीका के एडेन मार्करम, ऑस्ट्रेलिया के मिचेल मार्श, श्रीलंका के दासुन शनाका और इंग्लैंड के हैरी ब्रुक पोस्टर में नजर आए। हालांकि पाकिस्तान टी20 टीम के कप्तान सलमान अली आगा को इसमें जगह नहीं मिली, जिसे PCB ने अपमानजनक करार दिया है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस मुद्दे को लेकर काफी नाराज है। टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में PCB के एक सूत्र ने बताया कि इससे पहले एशिया कप के दौरान भी इसी तरह की स्थिति देखने को मिली थी। उस समय ब्रॉडकास्टर ने प्रमोशनल कैंपेन में पाकिस्तान के कप्तान को शामिल नहीं किया था। सूत्र के मुताबिक अब एक बार फिर ICC ने टिकट सेल्स से जुड़े प्रमोशनल पोस्टर में पाक कप्तान को नजरअंदाज किया है, जिसे बोर्ड स्वीकार करने को तैयार नहीं है।
PCB के सूत्र ने यह भी बताया कि एशिया कप के दौरान जब ऐसा मामला सामने आया था, तब एशियन क्रिकेट काउंसिल से बातचीत के बाद समस्या का समाधान निकाल लिया गया था। इसी आधार पर अब पाकिस्तान बोर्ड को उम्मीद है कि ICC भी इस मामले पर दोबारा विचार करेगा और प्रमोशनल सामग्री में बदलाव कर सकता है।
बताया जा रहा है कि ICC की मौजूदा टी20 रैंकिंग में पाकिस्तान टॉप-5 टीमों में शामिल नहीं है। माना जा रहा है कि इसी कारण पाक कप्तान को पोस्टर में जगह नहीं दी गई। हालांकि PCB का मानना है कि पाकिस्तान की क्रिकेट विरासत काफी मजबूत रही है और उनकी टीम हमेशा वर्ल्ड कप में दर्शकों के आकर्षण का केंद्र रही है।
ये भी पढ़ें: कोलकाता के बवाल के बाद खतरे में मेसी का GOAT India Tour? आयोजकों की बदइंतजामी से टूटा फैंस का दिल
अब सवाल यह है कि क्या ICC पाकिस्तान की शिकायत को गंभीरता से लेगा। PCB को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में प्रमोशनल पोस्टर में बदलाव हो सकता है और पाक कप्तान को भी इसमें शामिल किया जाएगा। फिलहाल यह विवाद टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले चर्चा का बड़ा विषय बन गया है।






