
सूर्यकुमार यादव (फोटो- सोशल मीडिया)
Syed Mushtaq Ali Trophy: केरल की टीम ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए मुंबई को 15 रनों से मात दी। इस जीत में जहां बल्लेबाजों ने मजबूत नींव रखी, वहीं गेंदबाजों ने मुंबई के स्टार स्टडेड लाइनअप को पस्त कर दिया।
179 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत बेहद कमजोर रही। आयुष महात्रे सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद अजिंक्य रहाणे और सरफराज खान ने पारी को संभालने की कोशिश की। रहाणे ने 18 गेंदों में 32 रन ठोके और सधी हुई बल्लेबाजी दिखाई, लेकिन विग्नेश पुथुर की गेंद पर वह भी पवेलियन लौट गए।
सरफराज खान ने एक छोर संभाले रखा और शानदार अर्धशतक लगाया। लेकिन दूसरे छोर से कोई बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे पाया। सूर्यकुमार यादव से जहां टीम को ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की उम्मीद थी, वहीं उन्होंने 25 गेंदों में सिर्फ 32 रन बनाए, जो टीम की जरूरत के हिसाब से बेहद धीमे थे। शिवम दुबे 11 रन ही बना सके जबकि निचले क्रम ने घुटने टेक दिए। मुंबई की पूरी टीम 19.4 ओवर में 163 रन पर ढेर हो गई।
केरल की जीत में सबसे अहम भूमिका निभाई तेज गेंदबाज केएम आसिफ ने। उन्होंने 3.4 ओवर्स में सिर्फ 24 रन देकर पांच विकेट झटके और मुंबई की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। उनके अलावा विग्नेश पुथुर ने दो विकेट लिए। अब्दुल बासित, सैफुद्दीन और एमडी निदेश ने एक-एक विकेट हासिल कर मुंबई को दबाव में बनाए रखा। आसिफ की घातक गेंदबाजी ने मुंबई के बड़े नामों को भी झुकने पर मजबूर कर दिया और मैच का पासा पलट दिया।
इससे पहले केरल ने निर्धारित 20 ओवर्स में 178 रन बनाए। कप्तान संजू सैमसन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 28 गेंदों में 46 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 1 छक्का शामिल था। विष्णु विनोद ने 43 रन बनाए, जबकि मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 32 रन का योगदान दिया। निचले क्रम पर सैफुद्दीन ने महज 15 गेंदों में 35 रन ठोककर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। उनकी पारी में 5 चौके और 2 छक्के शामिल थे। मुंबई के गेंदबाजों की बात करें तो कोई भी बॉलर केरल के आक्रामक बल्लेबाजों के सामने प्रभावी साबित नहीं हुआ।
ये भी पढ़ें: मिचेल स्टार्क का डबल धमाका! 400 से ज्यादा विकेट लेकर टेस्ट में तोड़ा वसीम अकरम का ऐतिहासिक रिकॉर्ड
केरल ने पहले बल्लेबाजी में दम दिखाया और फिर गेंदबाजी में अपना क्लास साबित किया। यही वजह रही कि मुंबई के बड़े नाम भी उन्हें रोक नहीं पाए और मुकाबला केरल ने 15 रनों से अपने नाम कर लिया।






