सूजी बेट्स (फोटो- सोशल मीडिया)
Women’s ODI World Cup 2025: महिला विश्व कप 2025 में 6 अक्टूबर को खेले गए सातवें मुकाबले में न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका की टीमें आमने-सामने थीं। इस मैच में न्यूजीलैंड की स्टार बल्लेबाज सूजी बेट्स ने क्रिकेट जगत में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। वह अब दुनिया की पहली खिलाड़ी बन गई हैं जिन्होंने बिना कोई टेस्ट मैच खेले 350 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले। इससे पहले कोई भी खिलाड़ी यह कारनामा नहीं कर पाया था।
सूजी बेट्स की यह उपलब्धि उन्हें महिला क्रिकेट में इकलौती खिलाड़ी बनाती है। उनका यह रिकॉर्ड उनके निरंतर प्रदर्शन और अनुभव का परिणाम है। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के डेविड मिलर हैं, जिन्होंने बिना टेस्ट मैच खेले अब तक 308 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। तीसरे स्थान पर न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन हैं, जिन्होंने 300 अंतरराष्ट्रीय मैच पूरे किए।
Iconic milestones for two legends 💫 Sophie Devine and Suzie Bates were honoured with mementos ahead of their 300th and 350th international appearances respectively 👏 How to watch #CWC25 👉 https://t.co/7wsR28PFHI#CWC25 #NZvSA pic.twitter.com/TUGZVJEzBO — ICC (@ICC) October 6, 2025
बिना टेस्ट मैच खेल 350 इंटरनेशनल मुकाबले में प्रतिभाग करने का गौरव हासिल करने पर न्यूजीलैंड की महिला बल्लेबाज ने कहा कि “हाँ, जब आप उस नंबर की बात करते हैं (अपने 350वें अंतरराष्ट्रीय मैच के बारे में), तो ऐसा लगता है कि समय कितनी जल्दी बीत गया। मुझे अभी भी विश्वास नहीं होता कि मैंने 350 बार उस जर्सी को पहनकर मैदान में खेला है। सबसे खास बात यह है कि मैं सॉफी के 300वें मैच का भी हिस्सा बन पा रही हूँ।”
इसके आगे बेस्ट ने कहा “जब सोचती हूँ कि हमारे बीच कुल 650 मैच हो चुके हैं, तो यह बहुत ही अविश्वसनीय लगता है। मैं आज सॉफी के साथ मैदान में उतरने के लिए बहुत उत्साहित हूँ और हम इस महत्वपूर्ण मैच में अपनी पूरी मेहनत और बेहतरीन प्रदर्शन देने की कोशिश करेंगे।”
महिला वनडे विश्वकप 2025 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में सूजी बेट्स अपने 350वें इंटरनेशनल मुकाबले में खाता नहीं खोल पाई। वो इस मुकाबले में गोल्डन डक का शिकार बनीं। मुकाबले की पहली ही गेंद पर उन्हें साउथ अफ्रीका की तेज गेंदबाज मारिजाने कैप ने LBW आउट कर पवेलियना का रास्ता दिखाया। उनके आउट होने के बाद न्यूजीलैंड की टीम परेशानी में आ गई।
ये भी पढ़ें: वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर बर्नार्ड जूलियन का निधन, 75 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा
साउथ अफ्रीका: लौरा वोलवार्ड (कप्तान), ताज़मिन ब्रित्स, सुने लुस, मारिजाने कैप, एनेके बॉश, सिनालो जाफ़्टा (विकेटकीपर), नादिन डी क्लार्क, क्लो ट्राईऑन, मसबत क्लास, नॉनकुलुलेको म्लाबा और अयाबोंगा खाका।
न्यूजीलैंड: सुज़ी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, अमेलिया केर, सोफी डिवाइन, ब्रुक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज (विकेटकीपर), जेस केर, लेया ताहुहु, ब्री इलिंग, ईडन कार्सन।