सूर्यकुमार यादव (फोटो- सोशल मीडिया)
Suryakumar Yadav, India vs Oman: बीते शुक्रवार यानी 19 सितंबर को भारत और ओमान के बीच ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला खेला गया। इस में टीम इंडिया ने ओमानी टीम को 21 रन से हराकर एशिया कप 2025 में जीत की हैट्रिक लगाई। इस मुकाबले में एक चीज सबसे अगल थी। वो सूर्यकुमार यादव का देर से बल्लेबाजी के लिए आना।
ओमान के खिलाफ टीम इंडिया अपने निचले क्रम के खिलाड़ियों की भी बल्लेबाजी का मौका दिया। यही कारण था कि कप्तान सूर्यकुमार यादव से पहले कुलदीप यादव और हर्षित राणा जैसे गेंदबाजों को बल्लेबाजी करते देखा गया। मुकाबले के बाद सूर्यकुमार यादव ने अलगे मैच की प्लानिंग के बारे में चर्चा की।
ओमान के खिलाफ मैच की समाप्ती के बाद कप्तान सूर्यकुमार ने बल्लेबाजी देरी से करने के बारे में बात करते हुए कहा कि “जरूर मैं अगले मैच में कोशिश करूंगा कि 11वें नंबर तक इंतजार न करूं।” इसके बाद उन्होंन मुकाबले पर बात करते हुए ओमान टीम की जमकर तारीफ की।
उन्होंने कहा कि “कुल मिलाकर मैं कहूंगा कि ओमान ने गजब का क्रिकेट खेला है। मैं वाकिफ था कि उनके कोच सुलू सर (सुलक्षण कुलकर्णी) के साथ उनकी टीम में खडूसनेस जरूर होगी। अद्भुत, उनकी (ओमान टीम) की बल्लेबाजी देख कर मजा आ गया।”
मुकाबले में ओमान की टीम ने उम्मीद से भी अच्छा प्रदर्शन किया। भारत जैसी टीम के सामने उसका 167 बनाना कई लोगों को हैरान कर गया। इससे पहले टीम इंडिया ने ओमानी टीम के सामने 188 रन का टारगेट सेट किया। भारत की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने 45 गेंदों का सामना करते हुए 56 रन बनाए। उनकी ये पारी भारत के लिए अगले मुकाबलों में शुभ संकेत के के रूप में देखी जा सकती है।
ये भी पढ़ें: अर्शदीप के नाम दर्ज हुई ऐतिहासिक उपलब्धि, खुशी से झूमे फैंस
इसके अलावा अभिषेक शर्मा ने 38 रनों की पारी खेली। वहीं, तिलक वर्मा ने बल्ले से इस मुकाबले में 29 रन निकले। अगर बात करें ओमान की तो उसके लिए सबसे ज्यादा रन आमिर कलीम ने बनाए। उन्होंने ओमान के लिए 64 रन का योगदान दिया। इसके अलावा हम्माद मिर्जा ने 51 रन बनाए। बावजूद इसके वो टीम इंडिया को हराने में नाकमयाब साबित हुए। भारतीय टीम ने जीत की हैट्रिक लगाते हुए ओमानी टीम को 21 रन से हराया। इस मुकाबले के बाद भारतीय टीम को 21 सिंतबर के दिन पाकिस्तान के मुकाबला खेलना है।