अर्शदीप सिंह (फोटो- सोशल मीडिया)
Arshdeep Singh T20I Wickets: टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 के मुकाबले में ओमान को हराकर जीत की हेट्रिक लगाई। ये इस टूर्नामेंट में आखिरी ग्रुप स्टेज का मुकाबला था। इस दौरान सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में टीम ने ओमान को 21 रनों के अंतर से शिकस्त दी।
ओमान की टीम ने मुकाबले में भारत जैसी टीम को कड़ी टक्कर दी। मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी की। पहले बल्लेबाजी करते हुए उसने ओमान के सामने 188 रनों का टारगेट दिया। वहीं, एक वक्त जीत की ओर अग्रसर दिख रही ओमान 167 रन बना सकी। इस मुकाबले में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के नाम एक ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज हो गई।
अर्शदीप सिंह के लिए ये एशिया कप का पहला मुकाबला था। इस दौरान उन्होंने ओमान के खिलाफ 20वें ओवर में विकेट लेकर टी20 इंटरनेशनल में भारत के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। ये उनका T20I में 100वां विकेट था। उसने पहले टी20 इंटरनेशल में टीम इंडिया को कोई भी गेंदबाज ये कारनामा नहीं कर पाया है।
🚨 Milestone Alert 🚨
𝗔 𝘀𝗽𝗲𝗰𝗶𝗮𝗹 💯! 👏 👏
Arshdeep Singh becomes the First Indian (in Men’s Cricket) to pick 1⃣0⃣0⃣ T20I wickets! 🔝
Updates ▶️ https://t.co/XAsd5MHdx4#TeamIndia | #INDvOMA | #AsiaCup2025 | @arshdeepsinghh pic.twitter.com/KD1lGnzaPB
— BCCI (@BCCI) September 19, 2025
मुकाबले में ओमान की टीम ने उम्मीद से भी अच्छा प्रदर्शन किया। भारत जैसी टीम के सामने उसका 167 बनाना कई लोगों को हैरान कर गया। इससे पहले टीम इंडिया ने ओमानी टीम के सामने 188 रन का टारगेट सेट किया। भारत की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने 45 गेंदों का सामना करते हुए 56 रन बनाए। उनकी ये पारी भारत के लिए अगले मुकाबलों में शुभ संकेत के के रूप में देखी जा सकती है।
ये भी पढें: एशिया कप में भारतीय टीम ने लगाई जीत की हैट्रिक, ओमान के प्रदर्शन ने सभी को चौंकाया
इसके अलावा अभिषेक शर्मा ने 38 रनों की पारी खेली। वहीं, तिलक वर्मा ने बल्ले से इस मुकाबले में 29 रन निकले। अगर बात करें ओमान की तो उसके लिए सबसे ज्यादा रन आमिर कलीम ने बनाए। उन्होंने ओमान के लिए 64 रन का योगदान दिया। इसके अलावा हम्माद मिर्जा ने 51 रन बनाए। बावजूद इसके वो टीम इंडिया को हराने में नाकमयाब साबित हुए। भारतीय टीम ने जीत की हैट्रिक लगाते हुए ओमानी टीम को 21 रन से हराया। इस मुकाबले के बाद भारतीय टीम को 21 सिंतबर के दिन पाकिस्तान के मुकाबला खेलना है।