भारत-पाक मैच के दृश्य (फोटो- सोशल मीडिया)
Suryakumar Yadav Ignores Pakistan: एशिया कप 2025 में इस वक्त भारत पाकिस्तान टीम की बात जोर पकड़ रही है। इसके पीछे का कारण 14 सितंबर को हुए मैच के दौरान की नो हेंडशेक वाली घटना है। एशिया कप 2025 में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से एकतरफा अंदाज में शिकस्त दी थी। जैसे ही टीम इंडिया जीती उसके तुरंत बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे मैदान पर निकलकर ड्रेसिंग रूम की तरफ आ गए।
इस दौरान भारतीय टीम ने किसी भी पाकिस्तान के खिलाड़ी के साथ हाथ नहीं मिलाया था। फिर विवाद खड़ा हुआ और अंपायर एंडी पाइक्रॉफ्ट को टूर्नामेंट से हटाने की बात कही जाने लगी। वहीं, अब ओमान टीम को शिकस्त देने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव से पाकिस्तान के बारे में सवाल पूछा गया, लेकिन उन्होंने इस सवाल का जवाब न देकर पाकिस्तानी टीम को अपने इरादे स्पष्ट कर दिए हैं।
बीते 19 सितंबर को भारत और ओमान के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने ओमान को 21 रन के अंतर से शिकस्त दी। फिर कप्तान सूर्यकुमार यादव इंटरव्यू के दौरान ओमान टीम की तारीफ करने में मशरूफ हो गए। वहीं, उन्होंने इंटरव्यूअर संजय मांजरेकर के पाकिस्तान वाली सवाल को इग्नोर कर दिया।
इंटरव्यू के दौरान सूर्यकुमार यादव से संजय मांजरेकर ने पाकिस्तान पर सवाल करते हुए पूछा कि “क्या आप सुपर-4 में पाकिस्तान वाले मैच के लिए तैयार हैं?” इसका जवाब देते हुए सूर्या ने कहा कि “हां हम सुपर 4 के लिए पूरी तरह तैयार हैं।”
14 सितंबर को पाकिस्तान और भारत दोनों ने टूर्नामेंट में एक दूसरे के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेला था। इस दौरान पाकिस्तान पर टीम ने बड़ी जीत दर्ज करते हुए उसे 7 विकेट से धूल चटाई थी। जैसे ही मैच खत्म हुआ तो पाकिस्तान खिलाड़ी भारत के खिलाड़ियों से हाथ मिलाने का इंतजार करते देखे गए। वहीं, कप्तान सूर्यकुमार यादव ने ऐसा नहीं होने दिया।
जैसे ही सूर्या ने शॉट मारकर मैच को खत्म किया, उसके तुरंत बाद वो अपने साथी खिलाड़ी शिवम दुबे के साथ ड्रेसिंग रूम की तरफ वापस आ गए। इस घटना के बाद पाकिस्तान पूर्व खिलाड़ियों के तथाकथित पत्रकार गुस्से में हैं। वो कह रहे हैं कि टीम इंडिया ने खेल भावना नहीं दिखाई। वहीं, भारत से इस जवाब में कहा जा रहा है कि हम हाथ मिलाने नहीं बल्कि मैच खेलने आए हैं।
ये भी पढ़ें: वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को सुनहरा मौका, इतिहास रचने के लिए जीत जरूरी
एशिया कप 2025 में एक बार फिर से 21 सितंबर के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होना है। इस मैच में सूर्या एंड कंपनी की नजर एक बार फिर से पाकिस्तान को धूल चटाने पर होगी। वहीं, पाकिस्तान टीम भी मैच को अपने नाम करने की भरपूर कोशिश करेगी। लेकिन इस वक्त दोनों टीमों देखकर ये कोई नहीं कह सकता है कि पाकिस्तान इंडिया को हरा पाएगी।