Suryakumar Yadav Replies To Pakistani Fans Questions About Champions Trophy 2025 Video Viral
पाकिस्तानी फैन ने सूर्यकुमार यादव से पूछा यहां क्यों नहीं आन रहे आप, SKY ने दिया शानदार जवाब, यहां देखें वीडियो
सूर्यकुमार यादव से एक पाकिस्तानी फैन ने पूछा कि क्या आप एक बात बता सकते हैं, आप पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे हैं? इस पर सूर्यकुमार ने हंसते हुए जवाब दिया कि यह हमारे हाथ में नहीं है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नवभारत: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान में होने वाला है और ये ही अब एक विषय बन गया है जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है। पाकिस्तान के लाख हाथ-पैर मारने के बावजूद से साफ हो गया है कि भारतीय टीम इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान तो नहीं जाने वाली है। ऐसे में अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सूर्यकुमार यादव एक पाकिस्तानी फैन के जवाल का जवाब देते दिखाई दे रहे हैं।
दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बीसीसीआई ने साफ तौर पर मना कर दिया है कि टीम इंडिया पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी। जिसके बाद पूरे पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है। ऐसे में अब भारत के टी20 के कप्तान सूर्यकुमार यादव से एक पाकिस्तानी फैन ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम के पाकिस्तान न आने पर सवाल पूछा। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सूर्यकुमार यादव से एक पाकिस्तानी फैन ने पूछा कि क्या आप एक बात बता सकते हैं, आप पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे हैं? इस पर सूर्यकुमार ने हंसते हुए जवाब दिया कि यह हमारे हाथ में नहीं है। इसके बाद वह मुस्कुराने लगते हैं। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में सूर्या के साथ उनके साथी रिंकू सिंह भी नजर आ रहे हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया को पाकिस्तान न भेजने का फैसला किया है। आईसीसी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को इस फैसले की जानकारी दे दी है। अब इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर पेंच फंस गया है।
ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल पर कराया जा सकता है, क्योंकि भारतीय टीम के बिना चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन मुश्किल लग रहा है। वहीं, पीसीबी हाइब्रिड मॉडल से इनकार कर रहा है। ऐसे में अगर पीसीबी बड़ा कदम उठाते हुए चैंपियंस ट्रॉफी का बहिष्कार करता है तो दक्षिण अफ्रीका को चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी मिल सकती है।
जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय टीम इस समय साउथ अफ्रीका दौरे पर हैष जहां दोनों टीमों के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज का तीसरा मुकाबला 13 नवंबर को खेला जाना है। फिलहाल दोनों टीम सीरीज में 1-1 से बराबरी पर है।
Suryakumar yadav replies to pakistani fans questions about champions trophy 2025 video viral