भारतीय महिला क्रिकेट टीम (फोटो- सोशल मीडिया)
भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए अपनी तैयारियां शुरु कर दी हैं। कहा जा रहा है कि इस सीरीज में टीम इंडिया की खिलाड़ी विदेशी धरती पर शानदार प्रदर्शन कर सकती हैं। वहीं, पूरी टीम सीरीज का इंतजार बड़ी ही बेसब्री के साथ कर रही है। लेकिन इंग्लैंड सीरीज से पहले भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लग गया है।
खबर है कि टीम इंडिया की एक युवा खिलाड़ी चोटिल हो गई हैं, जिससे कैंप में काफी टेंशन का माहौल बना हुआ है। हालांकि अब उनकी जगह पर एक सीनियर खिलाड़ी की टीम में वापसी हो चुकी है। जी हां, दरअसल हम बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाज राधा यादव की बात कर रहे हैं।
पहले खबर मिली थी कि टीम की युवा खिलाड़ी शुचि उपाध्याय चोटिल हो चुकी है। जिसके बाद महिला टीम में स्क्वॉड और प्लेइंग इलेवन के चयन को लेकर काफी टेंशन बनी हुई थी। बता दें कि उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज में इंडिया के डेब्यू किया था। उन्होंने इस सीरीज में काफी अच्छा प्रदर्शन भी किया था। जिसके कारण उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया के लिए खेलना तय माना जा रहा था। लेकिन चोट के चलते उन्हें बाह होना पड़ा।
अब उनकी जगह पर एक और अन्य स्पिनर राधा यादव को टीम में शामिल कर लिया गया है। राधा यादव ने बीते दिनों में भारतीय टीम के लिए एक से बढ़कर एक शानदार प्रदर्शन किया है। इस दौरान वो कई अहम मुकाबलों में टीम इंडिया के लिए जीत की सूत्रधार बनी हैं। राधा ने टीम इंडिया के लिए कुल 7 मुकाबलों में 40.37 के औसत के साथ 8 विकेट लिए हैं। टी20 फॉर्मेट में उन्होंने 84 मैचों में कुल 97 विकेट चटकाए हैं।
Ahmedabad Plane Crash पर विराट कोहली का रिएक्शन आया सामने, बोले- इस घटना ने पूरी तरह…
इस सीरीज में भारत और इंग्लैंड के बीच कुल पांच टी20 और तीन वनडे मुकाबले खेले जाने हैं। इस दौरान 28 जून से 22 जुलाई तक मुकाबले खेले जाएंगे। टी 20 मुकाबले 28 जून, 1 जुलाई, 4 जुलाई, 9 जुलाई और 12 जुलाई को खेला जाएगा। वहीं, 16, 19 और 22 जुलाई को दोनों टीमों के बीच वनडे मुकाबले खेले जाएंगे।