स्टीव स्मिथ इंजरी अपडेट (फोटो-सोशल मीडिया)
लॉर्ड्स: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। साउथ अफ्रीका ने जीतकर पहली बार 27 साल में आईसीसी ट्रॉफी जीतने में सफल रही। इस हार के बाद भी ऑस्ट्रेलिया के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। स्टीव स्मिथ को इस मुकाबले के दौरान छोटी उंगली में चोट लग गई थी, जिसके बाद वो फाइनल के मुकाबले से बाहर हो गए थे। अब वो जल्दी ही मैदान पर वापसी करेंगे।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के दौरान अपनी छोटी उंगली में चोट लग गई थी। यह चोट तब लगी जब वह स्लिप में फील्डिंग कर रहे थे और मिचेल स्टार्क की एक गेंद पर टेम्बा बावुमा का कैच पकड़ने की कोशिश कर रहे थे। गेंद को पकड़ते समय उनकी उंगली खिंच गई और खाल भी फट गई, जिसे कम्पाउंड डिस्लोकेशन कहा जाता है। इसके बाद स्मिथ को तुरंत अस्पताल ले जाया गया।
स्मिथ ने कहा कि उन्हें अब 8 हफ्तों तक उंगली पर पट्टी (स्प्लिंट) पहननी होगी, लेकिन शायद कुछ हफ्तों में वो फिर से खेलना शुरू कर सकें। उनकी वापसी इस बात पर निर्भर करेगी कि वो कितना आराम महसूस करते हैं। उन्होंने बताया कि वो बहुत पास खड़े होकर फील्डिंग कर रहे थे और गेंद को देर से देखा, इसलिए वो उसे ठीक से पकड़ नहीं पाए। हालांकि, कोई हड्डी नहीं टूटी, लेकिन उंगली की हालत देखकर उन्हें बहुत घबराहट महसूस हुई।
स्टीव स्मिथ के मैदान से बाहर होने के बाद ऑस्ट्रेलिया फाइनल का मुकाबला भी हार गई है। अब ऑस्ट्रेलिया के नए चक्र की शुरुआत 25 जून से होने जा रही है। जहां ऑस्ट्रेलिया को वेस्टइंडीज का दौरान करना है। यहां ऑस्ट्रेलिया को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। ऐसे में स्टीव स्मिथ ने उम्मीद जताई है कि वो दूसरे टेस्ट में फिट होकर वापसी कर सकते हैं। इस दौरान स्मिथ को तीन सप्ताह का समय मिल जाएगा। दूसरा टेस्ट 3 जुलाई से खेला जाएगा।
WTC Final की जीत के बाद बावुमा ने दिया आलोचकों को करारा जवाब, कहा- अब हमसे कोई…
स्मिथ ने लॉर्ड्स के मैदान के बारे में कहा कि अब मेरा इस मैदान से प्यार और नफरत दोनों का रिश्ता है। उन्होंने याद किया कि 2019 में उन्हें जोफ्रा आर्चर की गेंद से सिर पर चोट लगी थी और अब उंगली में चोट लग गई। हालांकि यह क्रिकेट खेलने का एक शानदार जगह है।