स्टीव स्मिथ (फोटो- सोशल मीडिया)
टेस्ट क्रिकेट का महामुकाबला ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच शुरु हो चुका है। जी हां, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला इन दोनों के बीच लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर खेला जा रहा है। इस दौरान साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीता। उन्होंने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतर चुकी है। खबर लिखे जाने तक आस्ट्रेलिया का स्कोर 41 रन पर 2 विकेट है। दो विकेट के रूप में उसने उस्मान ख्वाजा और कैमरून ग्रीन का विकेट गंवाया है। इन दोनों को कगिसो रबाडा ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। वहीं, क्रीज पर मौजूद स्टीव स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में एक कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। इस दौरान उन्होंने अपने ही देश के खिलाड़ी रिकी पोंटिंग की बराबरी कर ली।
ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ने डब्ल्यूटीसी फाइनल मुकाबले में अपने ही देश के दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग के एक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। गौरतलब है कि पोंटिंग ने अपने क्रिकेट करियर में कुल 6 आईसीसी फाइनल मुकाबले खेले थे। अब WTC फाइनल 2025 के साथ स्टीव स्मिथ भी 6 आईसीसी फाइनल मैच खेल चुके हैं। बता दें कि इस लिस्ट में एशियाई देश श्रीलंका के दो खिलाड़ियों का नाम भी शामिल है। श्रीलंका के कुमार संगकारा और महेला जयवर्धने ने अपने करियर में कुल 6-6 आईसीसी फाइनल मुकाबले खेले हैं।
आईसीसी के सबसे ज्यादा फाइनल मुकाबले खेलने की लिस्ट में भारत विराट कोहली और रोहित शर्मा हैं। इन दोनों खिलाड़ियों ने कुल 9-9 आईसीसी के खिताबी मुकाबले खेले हैं। इसके बाद एक और भारतीय खिलाड़ी रवींद्र जडेजा का नंबर आता है। जडेजा ने कुल 7 आईसीसी फाइनल मैच खेले हैं।
IND vs ENG सीरीज में श्रेयस अय्यर को शामिल न करने पर भड़का पूर्व दिग्गज, कहा- उन्हें हर हाल में…
टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्करम, रयान रिकल्टन, वियान मुल्डर, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन, मार्को यानसेन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी।
उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।