कामिंडू मेंडिस (सौजन्यः एक्स)
स्पोर्ट्स डेस्क, नवभारत: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम इस समय श्रीलंका दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मुकाबला श्रीलंका ने जीत लिया है। जबकि आज से सीरीज का दूसरा मैच गॉल में खेला जा रहा है। जहां श्रीलंका के स्टार खिलाड़ी कामिंदु मेंडिस ने वो कमाल किया है जो आज से पहले तक किसी बल्लेबाज ने टेस्ट क्रिकेट में नहीं किया है।
दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में श्रीलंका के बल्लेबाज कामिंदु मेंडिस ने वो कर दिखाया है, जो इससे पहले किसी भी बल्लेबाज ने नहीं किया है। कामिंदु मेंडिस ने दुनिया के ऐसे पहले बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने अपने टेस्ट डेब्यू के बाद लगातार आठ मुकाबलों में आठ अर्धशतक जड़ा है। उन्होंने पाकिस्तान के सऊद शकील को पीछे छोड़ते हुए ये कारनामा किया है।
A world-record 8th consecutive Test fifty since debut! 🤯 What an incredible achievement from Kamindu Mendis! 💪 #SLvNZ pic.twitter.com/vjTn42cAGX
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) September 26, 2024
टेस्ट क्रिकेट के शुरू हुए लगभग 132 साल हो गए हैं। लेकिन आज जो कारनामा कामिंदु मेंडिस ने किया है वो काबिल-ए-तारीफ है। कामिंदु मेंडिस ने टेस्ट क्रिकेट में कदम रखने के बाद से अब तक आठ टेस्ट मैच खेले हैं और सभी मुकाबलों में उन्होंने कम से कम 50 रन जरूर बनाए हैं।
यह भी पढ़ें- मनु भाकर के पास है मेडल का खजाना, फोटो शेयर कर दिखाई अपनी पूंजी
जानकारी के लिए बता दें कि कामिंदु मेंडिस ने अपना टेस्ट डेब्यू 2022 जुलाई में किया था। उसी मुकाबले में उन्होंने 61 रन की पारी खेली थी। उसके बाद 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ अपने दूसरे मैच में उन्होंने 102 और 164 रन बनाए थे। फिर मार्च 2024 में उन्होंने तीसरे मुकाबले में नाबाद 92 रन बनाए। ऐसे ही उनका शानदार प्रदर्शन जारी है। ऐसे में अब देखना ये होगा कि यह सिलसिला वह कब तक जारी रख पाएंगे।
– 61 vs AUS.
– 102 & 164 vs BAN.
– 92* vs BAN.
– 113 vs ENG.
– 74 vs ENG.
– 64 vs ENG.
– 114 vs NZ.
– 51* vs NZ. (Batting)KAMINDU MENDIS CREATED HISTORY AT GALLE 🤯
– 50+ scores in 8 consecutive Tests, first player in the history of Test cricket. pic.twitter.com/Oo3zDsaLrg
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 26, 2024
गौरतलब है कि इस सूची में न्यूजीलैंड के बर्ट सुटक्लिफ, भारत के पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर, पाकिस्तान के सईद अहमद और वेस्टइंडीज के बेसिल बचर हैं। इन सभी खिलाड़ियों ने अपने-अपने डेब्यू मैच के बाद से लगातार 6 टेस्ट में 50+ रन बनाए थे।