मनु भाकर (सौजन्यः एक्स)
स्पोर्ट्स डेस्क, नवभारत: पेरिस ओलंपिक में भारत को नाम रोशन करने और ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली भारतीय निशानेबाज मनु भाकर इन दिनों काफी चर्चा में रहती हैं। जिस तरह से उन्होंने पेरिस में अपना शानदार प्रदर्शन दिखाया था, उसकी वजह से वह आज के समय में कई लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गई हैं। ऐसे में अब उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी जमा पूंजी दिखाई हैं।
दरअसल, मनु भाकर ने अब तक अपने करियर में कई मुकाबलों में हिस्सा लिया है। जहां उन्होंने कई पदक अपने नाम किए हैं। इन्हीं मेडल का कलेक्शन मनु ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस तस्वीर में वह कई सारे मेडल के बीच में बैठी दिखाई दे रही हैं।
I was 14 when I started my journey in shooting. Never had I imagined I would reach this far. Once you start something, make sure you do everything possible to chase your dreams relentlessly, no matter how tough it gets. Stay focused, stay driven, and let your passion fuel your… pic.twitter.com/6Zn8mBuCF4
— Manu Bhaker🇮🇳 (@realmanubhaker) September 26, 2024
यह फोटो शेयर करके मनु ने लिखा- ”मैं 14 साल की थी जब मैंने शूटिंग शुरू की थी। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इतनी दूर तक पहुंच पाऊंगी। एक बार जब आप कुछ शुरू करते हैं, तो सुनिश्चित करें कि आप अपने सपनों को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास करें, चाहे वह कितना भी कठिन क्यों न हो। ध्यान केंद्रित रखें, प्रेरित रहें और अपने जुनून को अपनी यात्रा का ईंधन बनने दें। आगे बढ़ने वाला हर छोटा कदम आपको महानता के करीब ले जाता है। आगे बढ़ते रहें, आप जितना सोचते हैं उससे कहीं ज़्यादा करने में सक्षम हैं! और, हां, ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने का मेरा सपना जारी है।”
मनु भाकर की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। इस फोटो पर उनके फैंस जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। साथ ही इस तस्वीर को शेयर भी किया जा रहा है। इस फोटो में मनु भाकर की मेहनत साफ देखने मिल रही है।
यह भी पढ़ें- कानपुर टेस्ट बिना खेले सीरीज जीत जाएगी टीम इंडिया, इस वजह से रद्द होने वाला है दूसरा मैच!
जानकारी के लिए बता दें कि मनु भाकर ने हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान अपने ओलंपिक में जीते हुए दोनों कांस्य पदक को प्रदर्शित किए थे। पैपराजी द्वारा ली गई उनकी फोटो काफी वायरल हुई थी। जिसके बाद उन्हें काफी ट्रोल भी किया था। कई लोगों ने उनकी जमकर आलोचना की थी। जिसके बाद उन्होंने लोगों को करारा जवाब देते हुए कहा था कि वह गर्व के साथ मेडल पहनती हैं।