जुलाई में हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर होने के बाद अब इस खिलाड़ी को वनडे टीम में भी नहीं चुना गया है। वहीं हसरंगा के अलावा अविष्का फर्नांडो और ईशान मलिंगा को भी बाहर किया गया है। बांग्लादेश सीरीज के बाद इन्हें श्रीलंका की टीम से बाहर कर दिया गया है।
मुख्य खिलाड़ियों को टीम में रखा गया बरकरार
टीम के बाकी मुख्य खिलाड़ी को बरकरार रखा गया है। जिसमें पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा और निशान मदुश्का जैसे बल्लेबाज शामिल हैं। गेंदबाजी की जिम्मेदारी तेज गेंदबाज़ों दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका और असिथा फर्नांडो के कंधों पर होगी। उन्हें स्पिन विभाग में महेश तीक्षाना, दुनिथ वेल्लालेज और जेफरी वेंडरसे का साथ मिला है।