साउथ अफ्रीका टेस्ट क्रिकेट टीम (फोटो- सोशल मीडिया)
साउथ अफ्रीका ने जिम्बाब्वे दूसरे टेस्ट में 236 रन और एक पारी के बड़े अंतर से हारकर इतिहास रच दिया। ये साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट इतिहास की सबसे बड़ी जीत साबित हुई। इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने जिम्बाब्वे को तीसरे ही दिन शिकस्त दे दी। मुकाबले में साउथ अफ्रीका के कप्तान वियान मोल्डर ने ऐतिहासिक तीसरा शतक लगाया। इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी से भी कमाल दिखाया।
वियान मुल्डर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरा शतक लगाया। इसके अलावा ब्रायन लारा के 400 रन का रिकॉर्ड न तोड़ना भी क्रिकेट इतिहास में याद रखे जाने वाला कदम साबित हुआ। वियान मुल्डर की दमदार बल्लेबाजी के चलते साउथ अफ्रीका ने बड़ी जीत हासिल कर ली। साउथ अफ्रीका ने जिम्बाब्वे के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया।
बीते कुछ समय से साउथ अफ्रीकी टीम टेस्ट क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन कर रही है। इससे पहले उसने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त दी थी। जिसके बाद उसके कई साल बाद आईसीसी की ट्रॉफी में कब्जा किया था। इसके बाद जिम्बाब्वे सीरीज में उसका अच्छा प्रदर्शन जारी है। जिम्बाब्वे को इस मुकाबले में हराकर साउथ अफ्रीका ने टेस्ट क्रिकेट में लगातार 10वीं जीत हासिल की। टेस्ट इतिहास ऐसा पहली बार हुआ है जब साउथ अफ्रीका टीम ने लगातार 10 मैच जीते हो।
साउथ अफ्रीका के कप्तान वियान मुल्डर ने हाल में ही जिम्बाब्वे के खिलाफ एतिहासिक 367 रनों की नाबाद पारी खेली। वो बतौर कप्तान अपनी पहली पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इसके अलावा वियान साउथ अफ्रीका के लिए एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं। वियान के पास वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी ब्रायन लारा के नाबाद 400 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ने का अच्छा मौका था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।
ब्रायन लारा के रिकॉर्ड को न तोड़ने के पीछे वियान मुल्डर ने कहा कि “किसी को नहीं पता था कि मेरे नसीब में क्या लिखा था लेकिन ब्रायन लारा को ही वो रिकॉर्ड अपने नाम रखना चाहिए। मुझे लगता है कि हमने दूसरी गेंद से पर्याप्त रन बना लिए थे। दूसरी बात यह है कि ब्राइन लारा दिग्गज खिलाड़ी हैं।”
ये भी पढ़ें: कुसल मेंडिस की शतकीय पारी, 99 रन से जीता श्रीलंका, बांग्लादेश को पड़ी दोहरी मार
इस आगे वियान ने कहा कि “उन्होंने (ब्रायन लारा) ने इंग्लैंड जैसी बड़ी टीम के खिलाफ 400 रन बनाए थे, जो रिकॉर्ड को खास बनाता है। अगर मुझे दोबारा मौका मिलता है, तो भी मैं यही करूंगा। मैंने शुक्री कौनराड (कोच) से बात की और उन्होंने यही कहा कि दिग्गज ये स्कोर दिग्गज को ही रखने दीजिए।”