स्मृति मंधाना (फोटो- BCCI)
Smriti Mandhana Century: भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस समय आईसीसी महिला वनडे विश्व कप के अहम मुकाबले में न्यूजीलैंड से भिड़ रही है। इस मैच में टीम इंडिया के लिए जीत दर्ज करना बेहद जरूरी है ताकि सेमीफाइनल की राह आसान हो सके। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम को शानदार शुरुआत मिली, जिसमें ओपनर स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने 212 रन की बेहतरीन साझेदारी की। दोनों ने मिलकर पारी को मजबूत आधार दिया। इसी बीच मंधाना ने एक बार फिर अपनी क्लास दिखाई और शानदार शतक ठोका।
स्मृति मंधाना ने 95 गेंदों में 109 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। उनकी बल्लेबाजी में आत्मविश्वास और लय दोनों नजर आए। न्यूजीलैंड के खिलाफ यह पारी सिर्फ रन बनाने तक सीमित नहीं रही बल्कि इससे कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड भी टूट गए।
स्मृति मंधाना ने इस शतक के साथ महिला वनडे क्रिकेट इतिहास में नया मुकाम हासिल कर लिया है। उन्होंने न्यूजीलैंड की दिग्गज बल्लेबाज सूजी बेट्स को पीछे छोड़ते हुए महिला वनडे इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली खिलाड़ी बन गई हैं। अब मंधाना के नाम 14 शतक दर्ज हो चुके हैं। उनसे आगे सिर्फ पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लैनिंग हैं, जिनके नाम 15 शतक हैं। इसके साथ ही मंधाना सक्रिय महिला क्रिकेटरों में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली खिलाड़ी बन गई हैं।
मेग लैनिंग – 15 शतक
स्मृति मंधाना – 14 शतक
सूजी बेट्स – 13 शतक
टैमी ब्यूमोंट – 12 शतक
नेट साइवर-ब्रंट – 10 शतक
न्यूजीलैंड के खिलाफ यह शतक महिला वनडे वर्ल्ड कप में मंधाना का तीसरा शतक भी रहा। इसके साथ ही उन्होंने कप्तान हरमनप्रीत कौर की बराबरी कर ली है। अब दोनों के नाम वर्ल्ड कप में तीन-तीन शतक दर्ज हैं। आने वाले मैचों में मंधाना के पास यह रिकॉर्ड अकेले अपने नाम करने का शानदार मौका होगा।
हरमनप्रीत कौर – 3 शतक
स्मृति मंधाना – 3 शतक
मिताली राज – 2 शतक
ये भी पढ़ें: एडिलेड में Team India की हार, ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की ODI सीरीज पर 2-0 से किया कब्जा
स्मृति मंधाना का बल्ला इस साल लगातार आग उगल रहा है। अपने शानदार फॉर्म को बरकरार रखते हुए उन्होंने 2025 में किसी महिला क्रिकेटर द्वारा सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इस साल अब तक उनके नाम 30 छक्के दर्ज हो चुके हैं और उनके इस लाजवाब प्रदर्शन को देखते हुए यह आंकड़ा आने वाले मैचों में और बढ़ने की पूरी उम्मीद है।