
स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल (फोटो-सोशल मीडिया)
Smriti Mandhana and Palash Muchhal Wedding: भारतीय महिला टीम की स्टार खिलाड़ी और वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ी स्मृति मंधाना आज 23 नवंबर को म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल के साथ बंधन में बंधने जा रही है। शादी से पहले सोशल मीडिया पर दोनों की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन की तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रही है।
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल डांस करते हुए दिख रहे है। जिसने इंटरनेट पर चार चांद लगा दिया है। इस वीडियो की शुरुआत में स्मृति पलाश के गले में माला डालती है। जबकि पलाश उनके सामने घुटने पर बैठ जाते हैं। इसके बाद दोनों ने सलाम-ए-इश्क और तेनु लेके मैं जावांगा जैसे गानों पर डांस किया। दोनों ने अंत में रोमांटिक पोज में इस डांस को खत्म किया।
OMG#PalritiKiShaadi pic.twitter.com/hIKbULZxEo — Just My Thoughts (@NomadicNook) November 22, 2025
एक और वीडियो में पलाश स्मृति के लिए “गुलाबी आँखें जो तेरी देखी” गाते दिखे, जबकि स्मृति शर्माते हुए तारीफ़ करती नजर आईं। शाम के लिए पलाश ने ऑल-ब्लैक आउटफिट चुना, वहीं स्मृति गोल्डन गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, हर फ्रेम में उनकी केमिस्ट्री नजर आ रही थी। मेहमानों ने कपल को लक्ष्य के गाने “अगर मैं कहूँ” पर झूमते हुए भी कैप्चर किया।
यह भी पढ़ें: क्रिकेट मैच में भिड़े स्मृति और पलाश, टीम ब्राइड ने जीती बाजी, वायरल हो गया जीत का ये अनोखा जश्न
palash singing for smriti🙉😵😵💫 pic.twitter.com/fy1feUDK2Y — IWCT WORLD CHAMPIONS🎊 (@mandyyc0re) November 22, 2025
सेरेमनी को और खास बनाते हुए, पलाश की बहन और सिंगर पलक मुच्छल ने कपल के साथ एक दिल को छू लेने वाली तस्वीर शेयर की, जिसका कैप्शन था “दिलवाले दुल्हनिया ले जाएँगे”। इसमें स्मृति पर्पल इंडो-वेस्टर्न गाउन में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं।
प्री-वेडिंग जश्न की शुरुआत एक यूनिक एंगेजमेंट रिवील के साथ हुई। स्मृति ने अपनी टीममेट्स जेमिमा रोड्रिग्स और श्रेयांका पाटिल के साथ एक मज़ेदार इंस्टाग्राम रील पोस्ट की, जिसमें आखिरी शॉट में उन्होंने अपनी इंगेजमेंट रिंग दिखाई। पलाश ने DY पाटिल स्टेडियम में किए गए अपने सरप्राइज प्रपोजल का वीडियो भी शेयर किया, जो महिला क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक जगह से जुड़ा हुआ था।
हल्दी और मेहंदी सेरेमनी भी उतनी ही उत्साही और रंगीन रही। टीममेट्स शैफाली वर्मा और रेणुका सिंह ने होने वाली दुल्हन के साथ जमकर जश्न मनाया। ‘टीम ब्राइड’ और ‘टीम ग्रूम’ के बीच हुए हल्के-फुल्के क्रिकेट मैच ने कार्यक्रम में मज़ेदार ट्विस्ट जोड़ दिया और अंत में स्मृति की टीम ने जीत हासिल की।






