
स्मृति मंधाना (सोर्स एक्स @BCCIWomen)
Smriti Mandhana: भारतीय टीम की स्टार बैटर स्मृति मंधाना ने रविवार को श्रीलंका के खिलाफ चौथे T20 मैच के दौरान 10,000 इंटरनेशनल रन पूरे किए। वह महिला क्रिकेट में 10,000 रन बनाने वाली सबसे तेज क्रिकेटर बन गई हैं। मंधाना ने यह मुकाम सिर्फ 281 पारियों में हासिल किया।
स्मृति मंधाना इंटरनेशनल क्रिकेट (टेस्ट, वनडे और T20) में 10,000 रन बनाने वाली दूसरी भारतीय और दुनिया की चौथी महिला क्रिकेटर बन गई हैं। मिताली राज 10,000 इंटरनेशनल रन बनाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर थीं। हालांकि, खेली गई पारियों के मामले में मंधाना सबसे आगे हैं।
भारत की विस्फोटक बैटर स्मृति मंधाना ने अपनी 281वीं इंटरनेशनल पारी में 10,000 रन पूरे करने का कारनामा किया, जो महिला क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज है। उन्होंने मिताली राज, सूजी बेट्स और चार्लोट एडवर्ड्स जैसी दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है। मंधाना से पहले भारत की मिताली राज, इंग्लैंड की शार्लोट एडवर्ड्स और न्यूज़ीलैंड की सूजी बेट्स ने यह मुकाम हासिल किया था।
Mt. 1⃣0⃣,0⃣0⃣0⃣🏔️ Congratulations to #TeamIndia vice-captain Smriti Mandhana on a landmark milestone 👏👏 Updates ▶️ https://t.co/9lrjb3dMqU #INDvSL | @mandhana_smriti | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/bkqF2HwuDO — BCCI Women (@BCCIWomen) December 28, 2025
स्मृति मंधाना ने इस जादुई आंकड़े तक पहुंचने के लिए सिर्फ 281 पारियां लीं। स्मृति ने ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में मैच में 27 रन बनाते हुए निमाशा मीपागे की गेंद पर एक रन लेते ही इतिहास रच दिया और वह महिला इंटरनेशनल क्रिकेट में 10,000 रन बनाने वाली चौथी खिलाड़ी बन गईं।
स्मृति मंधाना रिकॉर्ड इन्फोग्राफिक (एआई जनरेटेड)
इस पारी के साथ ही उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान मिताली राज का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया, जिन्होंने यह कारनामा 291 पारियों में किया था। मिताली राज के नाम 10,868 इंटरनेशनल रन हैं और वह अभी भी महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं।
यह भी पढ़ें: Exclusive: विजय हजारे ट्रॉफी में एक और मैच खेलेंगे वैभव सूर्यवंशी, 30 को साउथ अफ्रीका होंगे रवाना
स्मृति मंधाना के नाम अब 10,000 रन पूरे करने के लिए सबसे कम पारियों का रिकॉर्ड है। उन्होंने यह मुकाम 281 पारियों में हासिल किया। इस लिस्ट में मिताली 291 पारियों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। चार्लोट और सूजी ने क्रमशः 308 और 314 पारियों में यह आंकड़ा छुआ था।






