
भारतीय महिला टीम कपिल शर्मा शो में पहुंची (फोटो- सोशल मीडिया)
Indian women’s Cricket Team in The Kapil Sharma Show: द ग्रेट इंडियन कपिल शो का नया सीजन शुरू हो चुका है और पहले एपिसोड की मेहमान प्रियंका चोपड़ा रहीं। अब मेकर्स ने अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो जारी किया है, जिसमें भारतीय महिला क्रिकेट टीम नजर आ रही है। यह प्रोमो सामने आते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है और फैंस में शो को लेकर उत्साह बढ़ गया है।
प्रोमो में हरमनप्रीत कौर, जेमिमा रोड्रिग्स समेत कई स्टार खिलाड़ी दिखाई दे रही हैं, लेकिन टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना शो में नजर नहीं आ रही हैं। उनकी गैरमौजूदगी को लेकर फैंस सोशल मीडिया पर लगातार सवाल उठा रहे हैं और कई यूजर्स ने कमेंट कर कहा कि शो में स्मृति की कमी साफ महसूस हो रही है।
प्रोमो वीडियो में कपिल शर्मा और महिला खिलाड़ियों के बीच मजेदार बातचीत देखने को मिलती है। कपिल, कप्तान हरमनप्रीत कौर से महिला विश्व कप जीत के बाद किए गए भांगड़ा डांस को लेकर सवाल करते हैं। इस पर हरमनप्रीत हंसते हुए जवाब देती हैं कि यह आइडिया स्मृति मंधाना का था। इसी बातचीत के दौरान जेमिमा रोड्रिग्स मजाकिया अंदाज में कहती हैं कि स्मृति ने धमकी दी थी कि अगर भांगड़ा नहीं किया तो वह जिंदगी भर बात नहीं करेंगी। यह पूरा सीन दर्शकों को खूब हंसा रहा है।
INDIA WOMEN’S TEAM AT THE GREAT INDIAN KAPIL SHARMA SHOW. ♥️🇮🇳 pic.twitter.com/RGkynJ022l — Tanuj (@ImTanujSingh) December 25, 2025
भारतीय महिला टीम ने नवंबर 2025 में महिला विश्व कप का खिताब जीतकर इतिहास रचा था। इस ऐतिहासिक जीत के बाद टीम के खिलाड़ियों का कपिल शर्मा शो में आना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है। प्रोमो में सभी खिलाड़ी बेहद हल्के-फुल्के और मस्ती के मूड में नजर आ रही हैं।
प्रोमो रिलीज होते ही क्रिकेट और एंटरटेनमेंट फैंस फुल एपिसोड का बेसब्री से इंतजार करने लगे हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग खिलाड़ियों के मजेदार किस्से सुनने के लिए उत्साहित हैं। हालांकि, कई फैंस यह भी कह रहे हैं कि अगर स्मृति मंधाना शो में होतीं तो एपिसोड और भी खास बन जाता।
ये भी पढ़ें: श्रेयस अय्यर की चोट पर बड़ा अपडेट, रिकवरी के लिए बेंगलुरु स्थित NCA पहुंचे स्टार बल्लेबाज
यह पहली बार नहीं है जब स्मृति मंधाना किसी बड़े टीवी शो में नजर नहीं आई हों। इससे पहले जब भारतीय महिला टीम कौन बनेगा करोड़पति में पहुंची थी, तब भी स्मृति शो का हिस्सा नहीं बन सकी थीं। ऐसे में एक बार फिर उनकी गैरमौजूदगी चर्चा का विषय बनी हुई है।






