शुभमन गिल (फोटो-सोशल मीडिया)
लीड्स: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मुकाबला हेडिंग्ले के लीड्स में खेला जा रहा है। पहले दिन भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने इंग्लैंड के गेंदबाजों को अपने रिमांड पर रखा। वहीं पहले दिन की पहली पारी में शुभमन गिल ने बतौर कप्तान पहले टेस्ट में शतक लगाने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज बन गए। वो विजय हजारे, सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसरकर और विराट कोहली की लिस्ट में शामिल हो गए हैं।
पहले दिन शानदार पारी खेलने के बाद भी शुभमन गिल पर एक बड़ी गाज गिर सकती है। शतक लगाने के बाद अब शुभमन गिल को आईसीसी द्वारा दंडित किए जाने का खतरा है। शुभमन गिल इस मैच में काले मोजे पहनकर खेल रहे थे। जबकि टेस्ट में खिलाड़ियों को केवल सफेद, क्रीम या हल्के भूरे मोजे पहनने की अनुमति है। वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में खेलने वाले ट्राउजर के मूल रंग के अलावा एक ही रंग योजना की अनुमति है।
शुभमन गिल अगर दोषी पाया जाता है तो मैच फीस का 20 प्रतिशत तक जुर्माना लगाया जा सकता है। हालांकि, गिल दंड से बच भी सकते हैं। अगर वह साबित कर देंगे की यह उल्लंघन जानबूझकर नहीं किया गया है तो वह दंड से बच सकते हैं। अभी आईसीसी ने इसपर फैसला नहीं लिया है।
लीड्स टेस्ट में बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने शानदार शुरुआत दिलाई। ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने पहले विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी की। राहुल 42 रन बनाकर आउट हो गए। उसके अगले ही ओवर में स्टोक्स ने डेब्यू करने वाले बी साई सुदर्शन को आउट किया, जिन्होंने चार गेंदों पर शून्य रन बनाए।
पहले सेशन में शानदार शुरुआत के बाद दूसरे और तीसरे सेशन में भारत का दबदबा रहा। गिल और जायसवाल ने शानदार बल्लेबाजी की।जायसवाल ने 101 रन बनाए, जो उनका विदेश में तीसरा और कुल मिलाकर पांचवां शतक था। गिल ने नाबाद 127 रन बनाए, जो उनका छठा टेस्ट शतक और एशिया के बाहर पहला शतक था। दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 129 रन की साझेदारी की।
स्टोक्स ने जायसवाल का विकेट लेकर इस साझेदारी को तोड़ा, लेकिन इंग्लैंड के गेंदबाजों ने लगातार मेहनत की और पंत (65*) ने गिल के साथ मिलकर भारत को 85 ओवर में 359/3 पर पहुंचा दिया।