
शुभमन गिल (फोटो-सोशल मीडिया)
Shubman Gill Released From India Squad: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले से पहले शुभमन गिल को टीम से रिलीज कर दिया है। शनिवार से शुरू होने वाले टेस्ट मैच में शुभमन गिल हिस्सा नहीं लेंगे। उन्हें इस टेस्ट से बाहर कर दिया गया है।
कोलकाता के ईडन गार्डन्स में पहले टेस्ट में बैटिंग करते समय गिल की गर्दन में ऐंठन के कारण रिटायर्ड हर्ट हो गए थे। लेकिन कुछ देर बाद भी बल्लेबाजी करने नहीं और उन्हें रिटायर्ड आउट दे दिया गया था। इस दौरान उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।
टाइम्स ऑफ इंडिया के रिपोर्ट्स के मुताबिक, गिल गुवाहाटी से मुंबई के लिए रवाना हो गए हैं, जहां वह कुछ दिन आराम करेंगे और फिर आगे की कार्रवाई के बारे में डॉ. दिनशॉ पारदीवाला से सलाह लेंगे। गुरुवार को, भारत के बैटिंग कोच सीतांशु कोटक ने कहा था कि दूसरे टेस्ट के शुरू होने से एक दिन पहले फिजियो गिल की जांच करेंगे।
यह भी पढ़ें: IND vs SA: शुभमन गिल की जगह इस खिलाड़ी को मिलेगा मौका, बल्लेबाजी कोच ने किया बड़ा खुलासा
कोलकाता में पहले टेस्ट के दूसरे दिन बैटिंग करते समय 26 साल के गिल की गर्दन में चोट लग गई थी। उन्होंने स्लॉग स्वीप से चौका मारा और फिर मैदान छोड़ दिया, जिसके बाद उन्हें स्ट्रेचर पर अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें निगरानी में रखा गया और अगले दिन गर्दन में ब्रेस पहनकर छुट्टी दे दी गई।
भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच सीतांशु कोटक ने कहा कि गिल तेजी से रिकवर कर रहे हैं। मैं उनसे कल मिला था। फिजियो और डॉक्टरों को यह तय करना है कि अगर वह पूरी तरह से ठीक भी हो जाते हैं, तो मैच के दौरान ऐंठन दोबारा होने की संभावना है या नहीं। यह बहुत जरूरी है। अगर कोई भी संशय है, तो मुझे यकीन है कि वह एक और गेम के लिए आराम करेंगे। एक खिलाड़ी और कप्तान के रूप में शुभमन की कमी टीम को खलेगी।”
वहीं ऐसा कहा जा रहा है कि शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में ऋषभ पंत कप्तानी करते दिखेंगे। पंत टीम के उपकप्तान हैं, ऐसे में पूरी संभावना है कि वही कप्तानी करेंगे। वहीं गिल की जगह प्लेइंग इलेवन में साई सुदर्शन या फिर देवदत्त पड्डिकल को जगह दी जा सकती है।






