
सूर्यकुमार यादव और मिचेल सेंटनर (फोटो- सोशल मीडिया)
India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 23 जनवरी को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। नागपुर में खेले गए पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को 48 रनों से हराया था। इस जीत के साथ टीम इंडिया सीरीज में 1-0 की बढ़त बना चुकी है। अब भारत की नजरें दूसरे मुकाबले को जीतकर सीरीज में 2-0 की मजबूत बढ़त हासिल करने पर होंगी। वहीं, न्यूजीलैंड की टीम इस मैच को जीतकर सीरीज में वापसी करते हुए स्कोर 1-1 से बराबर करना चाहेगी।
23 जनवरी को रायपुर का मौसम क्रिकेट के लिहाज से पूरी तरह अनुकूल रहने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार मुकाबले के दिन आसमान साफ रहेगा और दिनभर धूप खिली रहेगी। तापमान करीब 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। बारिश की संभावना बिल्कुल नहीं है, यानी मुकाबले में मौसम की कोई बाधा नहीं आएगी। हवा करीब 8 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी, जिससे खिलाड़ियों और दर्शकों को राहत मिल सकती है। ऐसे में फैंस बिना किसी रुकावट के पूरे मैच का आनंद ले सकेंगे।
रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है। पिच सपाट रहती है, जिससे बल्लेबाज खुलकर शॉट खेल सकते हैं और बड़े स्कोर देखने को मिलते हैं।
हालांकि शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाजों को हल्की स्विंग और सीम मूवमेंट मिल सकती है। जैसे-जैसे गेंद पुरानी होती जाती है, बल्लेबाजों का पलड़ा भारी नजर आता है और गेंदबाजों को रन रोकने में कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। स्पिन गेंदबाजों को भी मैच के मध्य ओवरों में थोड़ी भूमिका निभाने का मौका मिल सकता है।
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती।
ये भी पढ़ें: बांग्लादेश का बॉयकॉट और पाकिस्तान का समर्थन, बदला जाएगा टूर्नामेंट का पूरा कार्यक्रम?
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उपकप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर, ईशान किशन (विकेटकीपर)।






