शुभमन गिल (फोटो-सोशल मीडिया)
Shubman Gill To Captain North Zone In Duleep Trophy 2025: भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल का इंग्लैंड दौरा काफी अच्छा गुजरा है। इंग्लैंड दौरे के बाद अब गिल बीसीसीआई द्वारा आयोजित दलीप ट्रॉफी में कप्तानी करते हुए दिख सकते हैं। गिल को नॉर्थ जोन का कप्तान बनाया जा सकता है। वो दलीप ट्रॉफी में खेलते नजर आएंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, 28 से 31 से अगस्त तक बेंगलुरु के बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड में पहले क्वार्टरफाइनल का मुकाबला नॉर्थ जोन और ईस्ट जोन के बीच होगा। इसमें नॉर्थ जोन के लिए शुभमन गिल कप्तानी करते नजर आएंगे। गिल पिछले साल दलीप ट्रॉफी में भी खेले थे और पहले मैच में इंडिया ए टीम की कप्तानी की थी। हालांकि, उनकी कप्तानी में इंडिया ए को अभिमन्यु ईश्वरन की अगुवाई वाली इंडिया बी टीम के खिलाफ 76 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।
दलीप ट्रॉफी 2024 के पहले मैच में शुभमन गिल ने इंडिया बी के खिलाफ पहली पारी में 43 गेंदों पर 25 रन बनाए और दूसरी पारी में 35 गेंदों पर 21 रन बनाकर आउट हो गए। दलीप ट्रॉफी 2024 का पहला मैच खेलने के बाद गिल बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में खेले और 19 से 22 सितंबर तक चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए सीरीज के पहले मैच की दूसरी पारी में नाबाद शतक (119) बनाया।
गिल के अलावा भारत के टेस्ट सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल भी दलीप ट्रॉफी में वेस्ट जोन के लिए खेलेंगे। जायसवाल को पिछले हफ्ते वेस्ट जोन की टीम में शामिल किया गया था और यह बाएं हाथ का बल्लेबाज शार्दुल ठाकुर की कप्तानी में खेलेगा। जायसवाल के अलावा श्रेयस अय्यर, रुतुराज गायकवाड़ और सरफराज खान को भी वेस्ट जोन की टीम में शामिल किया गया है।
यह भी पढ़ें: श्रेयस अय्यर की होगी एशिया कप से भारतीय टीम में वापसी, टी20 के साथ टेस्ट में भी करेंगे कमबैक
मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज तिलक वर्मा दलीप ट्रॉफी 2025 में साउथ जोन के लिए खेलेंगे और टीम की कप्तानी भी करेंगे। कर्नाटक के देवदत्त पडिक्कल, तमिलनाडु के नारायण जगदीशन और आर साई किशोर भी साउथ जोन की टीम का हिस्सा हैं। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ईस्ट जोन टीम की कप्तानी करेंगे और टीम में ईश्वरन, मुकेश कुमार, मोहम्मद शमी, आकाश दीप और रियान पराग जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं।
हाल ही में भारत और इंग्लैंड के बीच संपन्न पाँच मैचों की टेस्ट सीरीज में गिल ने सभी पांच मैच खेले और एक दोहरे शतक और तीन शतकों की मदद से कुल 754 रन बनाए। इस दौरान गिल ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए।
शुभमन गिल (कप्तान), शुभम खजूरिया, अंकित कुमार (उपकप्तान), आयुष बदोनी, यश ढुल, अंकित कलसी, निशांत सिंधु, साहिल लोत्रा, मयंक डागर, युद्धवीर सिंह चरक, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, औकिब नबी, कन्हैया वधावन (विकेटकीपर)। स्टैंडबाय: शुभम अरोड़ा (विकेटकीपर), जसकरनवीर सिंह पॉल, रवि चौहान, आबिद मुश्ताक, निशंक बिड़ला, उमर नजीर, दिवेश शर्मा।