शुभमन गिल (फोटो-सोशल मीडिया)
ICC Player Of The Month Nominations For July 2025: भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल को जुलाई 2025 महीने के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए नामांकित किया गया है। उन्होंने इंग्लैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन करते हुए कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। वहीं साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर वियान मुल्डर और इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स को प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए नामांकित किया गया है। तीनों क्रिकेटरों ने जुलाई महीने में शानदार प्रदर्शन किया था।
शुभमन गिल ने यूनाइटेड किंगडम में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत की कप्तानी करते हुए एक शानदार महीना बिताया। नवनियुक्त टेस्ट कप्तान ने 5 मैचों में 754 रन बनाए, जिसमें जुलाई 2025 में हुए पहले तीन मैचों में 567 रन शामिल थे। उन्होंने टीम इंडिया के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार जीता।
शुभमन गिल ने नंबर-4 पर भारतीय टीम को स्थिरता प्रदान की है। जो विराट कोहली सालों से करते आ रहे थे। वहीं कप्तानी करते हुए अपनी पहली ही सीरीज में उन्होंने बेहतर प्रदर्शन किया। गिल की दबाव में शुरुआत में गिरे विकेटों के बाद अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलने की क्षमता ने कई मौकों पर भारत की वापसी में अहम भूमिका निभाई है।
वहीं इस सीरीज में गिल के साथ बेन स्टोक्स ने भी शानदार प्रदर्शन किए। बेन स्टोक्स आखिरी टेस्ट में नहीं खेल पाए। आखिरी टेस्ट से बाहर होने से पहले उन्होंने 50.20 की औसत से 251 रन और 26.33 की औसत से 12 विकेट लिए। जुलाई में स्टोक्स का प्रदर्शन ऐसा रहा था। वो गेंद और बल्ले से योगदान देने में कामयाब रहे।
यह भी पढ़ें: ICC Test Rankings में बुमराह नहीं सिराज की हुई चांदी, हासिल की करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग
स्टोक्स को लगातार दो टेस्ट मैचों में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड को शानदार जीत दिलाई। वहीं उसके बाद उन्हें मैनचेस्टर में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। उस टेस्ट में स्टोक्स ने 5 विकेट चटकाए थे और बल्ले से 141 रनों की पारी खेलने में कामयाब रहे थे।
इस बीच दक्षिण अफ़्रीकी ऑलराउंडर वियान मुल्डर ने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में ऐतिहासिक ऑलराउंड प्रदर्शन किया। उन्होंने 265.50 की शानदार औसत से 531 रन बनाए, जिसमें शुरुआती टेस्ट की दूसरी पारी में 147 रनों की संयमित पारी भी शामिल है। लेकिन असली सुर्खियां बुलावायो में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में देखने को मिलीं, जहां पहली बार टेस्ट मैचों में दक्षिण अफ़्रीका की कप्तानी कर रहे मुल्डर ने नाबाद 367 रनों की पारी खेली। जो देश के टेस्ट इतिहास का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है। उन्होंने गेंदबाजी करते हुए भी 7 विकेट चटकाए।