आकाश दीप और शुभमन गिल (फोटो- सोशल मीडिया)
Shubman Gill: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज अपने अंतिम पढ़ाव पर है। अभी सीरीज का आखिरी पांचवां टेस्ट मुकाबला ओवल में खेला जा रहा है। 4 अगस्त को इस टेस्ट मुकाबले का अंतिम दिन है। इससे पहले चौथे दिन इंग्लिश बल्लेबाजों ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। इस दौरान इंग्लैंड के हैरी ब्रुक और जो रूट ने शतक लगाकर अपनी टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया।
पांचवे टेस्ट के अंतिम दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रन की जरूरत है। वहीं, टीम इंडिया को जीत के लिए 4 विकेट लेने होंगे। ऐसे में आज का दिन टीम इंडिया के गेंदबाजों के लिए काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है। वहीं, मुकाबले के चौथे दिन भारत के कप्तान शुभमन गिल का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है। इस वीडियो में वो साथी खिलाड़ी आकाश दीप से इंजेक्शन की बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
रविवार को भारतीय टीम के तेज गेंदबाज आकाश दीप चोटिल हो गए थे। जिसके बाद उनकी जगह कप्तान शुभमन गिल ने मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर से काफी ओवर्स कराए। ऐसे में एक वक्त टीम इंडिया विकेट के भूखी दिख रही थी। ऐसे में कप्तान गिल ने फिर से आकाश दीप को गेंदबाजी के लिए बुलाया। इस दौरान उन्होंने आकाश दीप से पूछा कि ‘इंजेक्शन लिया क्या तुम?’
pic.twitter.com/iX9bFm9i9b — The Game Changer (@TheGame_26) August 3, 2025
गौततलब है कि आकाश दीप हैरी ब्रुक की एक शॉट के चलते चोटिल हो गए थे। उस वक्त वो गेंदबाजी कर रहे थे, तब ब्रुक ने एक विस्फोटक शॉट सामने की तरफ खेला। वो गेंद आकाश दीप के दाहिने पैर से टकरा गई। जिसके बाद उन्हें दर्द में देखा गया। ये ही कारण था कि चौथे दिन उन्हें कम ओवर करते हुए दिखाई दिया।
ये भी पढ़ें: शशि थरूर की विराट कोहली से गुहार, कहा- रिटायरमेंट वापस लो, देश को आपकी जरूरत…
दूसरी पारी में इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 374 रन की जरूरत थी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम के लिए जो रूट और हैरी ब्रुक ने पांचवें विकेट के लिए 211 गेंदों में 195 रन की बेहतरीन साझेदारी की। इस दौरान रूट ने 152 गेंदों में 105 तो हैरी ब्रुक ने 98 गेंदों पर 111 रन बनाए। चौथे दिन भी बारिश ने खेल को प्रभावित किया। इंग्लैंड के चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट के नुकसान पर 339 रन बना लिए हैं। अब उसे जीत के लिए 35 रन की जरूरत है।