शशि थरूर और विराट कोहली (फोटो- सोशल मीडिया)
Virat Kohli Test Retirement: इस वक्त टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। अब तक सीरीज के चार मैच हो चुके हैं, जबकि पांचवा मैच भी अपने अंतिम पढ़ाव पर है। इस सीरीज में फैंस ने भारत के दो खिलाड़ियों की कमी महसूस की। इसमें पहला नाम विराट कोहली और दूसरा रोहित शर्मा हैं। मौजूदा वक्त में विराट कोहली के फैंस की संख्या करोड़ों में है। ऐसे में इंग्लैंड सीरीज के दौरान उनकी गैरमौजूदगी ने सभी को परेशान किया।
विराट कोहली की कमी का अनुभव करने वाले सिर्फ क्रिकेट फैंस ही नहीं हैं, बल्कि इसमें राजनेता भी हैं। जी हां, दरअसल, हम कांग्रेस सासंद शशि थरूर की बात कर रहे हैं। एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में कोहली की कमी महसूस करने वालों में कांग्रेस सांसद शशि थरूर भी शामिल हैं। शशि थरूर ने इस बात का जिक्र अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए किया। उन्होंने कहा है कि विराट कोहली की कमी महसूस हो रही है।
शशि थरूर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “मुझे इस सीरीज के दौरान कई बार विराट कोहली की कमी महसूस हुई। लेकिन, इस टेस्ट मैच में जितनी कमी महसूस हुई, उतनी कभी नहीं हुई। उनका धैर्य और जोश, मैदान पर उनकी प्रेरणादायक उपस्थिति, उनकी शानदार बल्लेबाजी, शायद कुछ और ही नतीजा देती। क्या अब उनके संन्यास की घोषणा करने में बहुत देर हो चुकी है? विराट, देश को आपकी जरूरत है।” शशि थरूर के सोशल मीडिया पोस्ट से स्पष्ट होता है कि करोड़ों आम क्रिकेट फैंस की तरह वह भी चाहते हैं कि विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में वापसी करें। विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने से ठीक पहले ही इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था।
टेस्ट से संन्यास लेने का कोहली का फैसला चौंकाने वाला था। विराट कोहली फिट हैं, फील्ड पर काफी सक्रिय रहते हैं। उनमें करीब दो साल क्रिकेट बाकी है। टी20 से वह पहले ही संन्यास ले चुके हैं। वनडे कम हो रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा था कि वह 2027 तक वनडे और टेस्ट खेलेंगे। लेकिन, टेस्ट क्रिकेट से उनके अचानक संन्यास के फैसले ने फैंस और टीम के खिलाड़ियों को भी हैरान कर दिया। विराट कोहली पिछले एक दशक से भारतीय बल्लेबाजी की रीढ़ रहे हैं।
ये भी पढ़ें: मोहम्मद सिराज की शानदार गेंदबाजी, मगर हुसैन बोले- अब उस कैच के लिए याद रहेंगे
अगर टेस्ट करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 123 टेस्ट मैचों की 210 पारियों में 30 शतक, जिसमें 7 दोहरे शतक हैं, की मदद से 9,230 रन बनाए। कोहली टेस्ट क्रिकेट में भारत के सफलतम कप्तान भी हैं। उनकी कप्तानी में भारत ने 68 टेस्ट में 40 में जीत दर्ज की है, 17 टेस्ट में भारत को हार मिली है, जबकि 11 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं।
एजेंसी इनपुट के साथ