भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम (फोटो- @ICC)
IND vs ENG: इंग्लैंड और भारत के बीच ओवल में पांचवा टेस्ट खेला जा रहा है। अब ये टेस्ट मुकाबला निर्णायक मोड़ पर खड़ा है। अंतिम दिन इंग्लिश टीम को जीत के लिए 35 रन की जरूरत है। वहीं, उसके खाते में कुल 4 विकेट शेष हैं। इससे पहले मुकाबले के चौथे दिन फिर मैदान पर बारिश ने दस्तक दी। ये दिन भी बारिश की वजह से प्रभावित हुआ। चौथे दिन बारिश के चलते मैच को निर्धारित समय से पहले रोकना पड़ा।
चौथे दिन की समाप्ती तक इंग्लैंड का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 339 रन हो चुका है। कुल मिलाकर अब वो जीत से 35 रन दूर है। वहीं, भारतीय टीम को ओवल में फतेह करने के लिए 4 विकेट की जरूरत है। यदि इंग्लिश गेंदबाज क्रिस वोक्स इंजरी की वजर से बल्लेबाजी करने नहीं आए तो भारत को जीत के लिए 3 विकेट लेने होंगे। कुल मिलाकर मैच किसी भी तरफ जा सकता है।
चौथे दिन इंग्लैंड ने अपनी शुरुआत 1 विकेट के नुकसान पर 50 रन से की थी। पहले सेशन में इंग्लिश टीम ने बेन डकेट और ओली पोप का विकेट सस्ते में गंवा दिया। इसके बाद हेरी ब्रुक और जो रूट ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। इन दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए 195 रन की साझेदारी की। जिसके बाद टीम मजबूत स्थिति में आ गई।
हैरी ब्रुक जिन्होंने शतकीय पारी खेली, उन्हें 19 रन के स्कोर पर बड़ा जीवनदान मिला था। बॉउंड्री पर खड़े मोहम्मद सिराज ने उनका कैच तो पकड़ा, लेकिन उनका पैर बॉउंड्री लाइन पर जा लगा। जिसके बाद ब्रुक ने टेस्ट में अपना 10वां शतक लगाया। उन्होंने 98 गेंदों का सामना करते हुए 111 रन बनाए।
जब हैरी ब्रुक आउट हुए, तब इंग्लैंड के स्कोर 301 रन हो चुका था। वो चौथे बल्लेबाज के रूप में आउट हुए। इसके बाद बेथेल ज्यादा कुछ न कर सके। उन्होंने भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट में सिर्फ 5 रन बनाए। वहीं, छठे विकेट के रूप में इंग्लिश टीम ने अपना सबसे अनुभवी खिलाड़ी जो रूट का विकेट खोया। जो रूट ने भारत के खिलाफ 152 गेंद में 105 रन की शतकीय पारी खेली। टेस्ट करियर में ये उनका 39वां शतक था।
ये भी पढ़ें: DSP सिराज का कमाल, 1000+ गेंदें डालकर रचा इतिहास, इन दिग्गजों की सूची में शामिल
इस वक्त क्रीज में जेमी स्मिथ 2 और जेमी ओवर्टन शून्य रन बनाकर नाबाद हैं। इससे पहले भारत के लिए प्रसिद्ध कृष्णा ने 3, मोहम्मद सिराज 2 और आकाश दीप ने 1 विकेट अपने नाम किया। पहली पारी में टीम इंडिया 396 रन पर ऑलआउट हो गई थी। भारतीय टीम के लिए सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने शतकीय पारी खेली। वहीं, रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर ने 53-53 रन की शतकीय पारी खेली। पांचवें दिन फैंस को टीम इंडिया के गेंदबाजों से काफी उम्मीदें हैं। यदि पिच और मौसम ने साथ दिया तो भारत इस टेस्ट को अपने नाम करने में कामयाब हो सकती है।