श्रेयस अय्यर फोटो सोर्स- (सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल 2025 के बीच पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर के लिए आईसीसी की तरफ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। इसके पीछे की वजह अय्यर का लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करना है। मौजूदा वक्त में श्रेयस अय्यर अपनी शानदार फॉर्म में हैं। आईपीएल 2025 में उनकी बल्लेबाजी को देखकर लग रहा है कि वो इस सीजन में अपनी बल्लेबाजी के दम पर इस टीम को प्लेऑफ तक पहुंचा सकते हैं। ये ही कारण है कि वो इस वक्त सब लोगों से तारीफें बटोर रहे हैं।
अय्यर ने आईपीएल के अलावा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी शानदार बल्लेबाजी की थी। इस दौरान उन्होंने इस दौरान 5 मैचों में 48 की शानदार औसत के साथ कुल 243 रन बनाए। अब इसका फायदा श्रेयस अय्यर को मिलते हुए दिखाई है रहा। बल्लेबाज को आईसीसी की तरफ से एक खास तोहफा मिला है।
इंटरनेशल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की तरफ से अय्यर को नॉमिनेट किया गया है। दरअसल, आईसीसी ने मार्च 2025 महीने के लिए भारतीय टीम से न ही विराट कोहली और रोहित शर्मा बल्कि श्रेयस अय्यर को नॉमिनेट किया गया है। अय्यर के अलावा न्यूजीलैंड के जैकब डफी और रचिन रवींद्र भी इस पुरस्कार के लिए नामांकित हुए हैं। इस तीनों ही खिलाड़ियों ने मार्च 2025 महीने में अपनी-अपनी टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया था।
खेल जगत से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
गौरतलब है कि भारतीय टीम ने 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी को शानदार अंदाज से अपने नाम किया था। इस दौरान मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने टीम के लिए बल्लेबाजी के द्वारा अहम भूमिका निभाई थी। फाइनल मुकाबले में भी अय्यर ने 48 रन की मैच जिताऊ पारी खेली थी। इस मैच में एक तरफ भारतीय टीम के विकेट लगातार गिर रहे थे। इस मुश्किल स्थिति में भी अय्यर टिके रहे और टीम को फाइनल मुकाबले जीत की दहलीज तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभा रहे थे।