
श्रेयस अय्यर (फोटो-सोशल मीडिया)
Shreyas Iyer Doubtful For India vs South Africa ODIs: साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले भारत को बड़ा झटका लगा है। टीम के उपकप्तान और मध्यक्रम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलना तय नहीं है। श्रेयस अय्यर अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं।
भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 30 नवंबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इस सीरीज का पहला मुकाबला रांची में 30 नवंबर को खेला जाएगा। उसके बाद 3 दिसंबर को रायपुर और 6 दिसंबर को विशाशापत्तनम में खेला जाएगा। ताजा जानकारी के अनुसार, इस सीरीज के लिए श्रेयस अय्यर उपलब्ध नहीं हो सकेंगे।
मुंबई के इस 30 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज को 25 अक्टूबर को सिडनी में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीसरे वनडे मैच के दौरान फील्डिंग करते समय चोट लग गई थी और इसी वजह से वह इन दिनों मैदान से बाहर हैं।
इंडियन एक्सप्रेस में मंगलवार (11 नवंबर) को छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, एडिलेड ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में अर्धशतक बनाने वाले श्रेयस अय्यर को पूरी तरह से मैच फिट होने में कुछ और समय लगेगा और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) उन्हें लेकर जल्दबाजी नहीं करना चाहता।
यह भी पढ़ें: IPS बनना चाहता था ये खिलाड़ी, पिता के चलते बने क्रिकेटर; जानें ऐसी है इनकी कहानी
चयन समिति को अय्यर की स्थिति के बारे में सूचित कर दिया गया है और मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार, उन्हें मैच फिट होने के लिए लगभग एक महीने से अधिक समय की आवश्यकता होगी। इंडियन एक्सप्रेस ने एक बीसीसीआई सूत्र के हवाले से बताया कि उन्हें पूरी तरह से मैच फिट होने में अभी और समय लगेगा और बोर्ड और चयन समिति उनकी चोट के बाद कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहती। दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज में उनका खेलना संदिग्ध है।
अजीत अगरकर की अगुवाई वाली सीनियर पुरुष चयन समिति आने वाले दिनों में घरेलू सीरीज के लिए भारत की वनडे टीम की घोषणा करेगी। अय्यर की जगह तिलक वर्मा को मौका मिल सकता है। हैदराबाद के यह बाएं हाथ के बल्लेबाज टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत के लिए चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं और 5 नवंबर को उन्हें दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज़ के लिए भारत ए टीम का कप्तान भी नियुक्त किया गया था।






