शार्दुल ठाकुर (फोटो-सोशल मीडिया)
West Zone’s squad for Duleep Trophy 2025: बीसीसीआई के घरेलू टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी की शुरुआत 28 अगस्त से हो रही है। इस टूर्नामेंट में 6 टीमें खेलेगी। दलीप ट्रॉफी के लिए वेस्ट जोन की घोषणा कर दी गई है। इस टीम का कप्तान शार्दुल ठाकुर को बनाया गया है। जबकि इस टीम में श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं।
वेस्ट जोन की कप्तानी 33 वर्षीय शार्दुल ठाकुर को सौंपी गई है। इस टीम में कई भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी शामिल हैं। इस 15 सदस्यीय टीम में यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, सरफराज खान, रुतुराज गायकवाड़, तुषार देशपांडे, शम्स मुलानी और तनुष कोटियन को भी जगह मिली। वहीं अब बीसीसीआई ने अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा को पूरी तरह से दरकिनार कर दिया है।
रणजी ट्रॉफी के 2024-25 सीजन में शार्दुल ठाकुर ने मुंबई के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे। वहीं उसके साथ ही वो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे खिलाड़ी रहे थे। उनके प्रदर्शन का इनाम उन्हें मिला है। वेस्ट जोन के चयनकर्ताओं ने श्रेयस अय्यर और रुतुराज गायकवाड़ जैसे खिलाड़ियों को छोड़ कर शार्दुल ठाकुर को कप्तानी सौंपी है। अय्यर और गायकवाड़ दोनों अपनी-अपनी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टीमों के कप्तान हैं और अतीत में अपनी-अपनी राज्य टीमों के कप्तान भी रह चुके हैं।
यह भी पढ़ें: दलीप ट्रॉफी के लिए साउथ जोन की टीम घोषित, तिलक वर्मा को सौंपी गई कमान
दलीप ट्रॉफी का 2025 संस्करण 28 अगस्त से बेंगलुरु में शुरू होगा। वेस्ट जोन क्वार्टर फाइनल मैच में नहीं खेलेगा। वह सीधे सेमीफाइनल में खेलेगा। वेस्ट जोन का सेमीफाइनल मैच 4 से 7 सितंबर तक बेंगलुरु के बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड बी में होगा।
शार्दुल ठाकुर (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, आर्या देसाई, हार्विक देसाई (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सरफराज खान, रुतुराज गायकवाड़, जयमीत पटेल, मनन हिंगराजिया, सौरभ नवाले (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, तनुष कोटियन, धर्मेंद्र जड़ेजा, तुषार देशपांडे, अर्जन नागवासवाला।
तारीख | मैच | टीम 1 | टीम 2 | स्थल | शुरूआत का समय (IST) |
---|---|---|---|---|---|
28-31 अगस्त | पहला क्वार्टरफाइनल | नॉर्थ जोन | ईस्ट जोन | बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड, बेंगलुरु | सुबह 9:30 बजे |
28-31 अगस्त | दूसरा क्वार्टरफाइनल | सेंट्रल जोन | नॉर्थ ईस्ट जोन | बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड B, बेंगलुरु | सुबह 9:30 बजे |
4-7 सितंबर | पहला सेमीफाइनल | साउथ जोन | टीबीसी | बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड, बेंगलुरु | सुबह 9:30 बजे |
4-7 सितंबर | दूसरा सेमीफाइनल | वेस्ट जोन | टीबीसी | बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड B, बेंगलुरु | सुबह 9:30 बजे |
11-15 सितंबर | फाइनल | टीबीसी | टीबीसी | बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड, बेंगलुरु | सुबह 9:30 बजे |