शार्दुल ठाकुर (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल 2025 का 21 वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले में शार्दुल ठाकुर ने एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने आप नाम किया और ऐसा करने वाले आईपीएल के इतिहास में पहले गेंदबाज भी बन गए। शार्दुल ठाकुर ने एक ओवर में लगातार पांच वाइड गेंदों फेंककर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। उसके अलावा उन्होंने सबसे लंबा ओवर फेंकने के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है।
ईडन गार्डन्स में खेले गए मुकाबले में शार्दुल ठाकुर ने आईपीएल इतिहास में सबसे लंबा ओवर फेंकने के मामले में तुषार देशपांडे और मोहम्मद सिराज की बराबरी कर ली है। शार्दुल ने लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए 13वां ओवर फेंकते हुए कुल 11 गेंदें ड़ाली। यह अपने आप में ही एक रिकॉर्ड बन गया। इससे पहले सबसे लंबा ओवर तुषार देशपांडे ने लखनई सुपर जायंट्स के खिलाफ 11 गेंदों का फेंका था। जबकि मोहम्मद सिराज ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 11 गेंदों का ओवर फेंका था। दोनों ही 2023 के दौरान 11-11 गेंदों का ओवर फेंका था।
शार्दुल ठाकुर ने 13वें ओवर में लगातार पांच वाइड फेंकी। वो आईपीएल के इतिहास में ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बन गए है। इससे पहले लगातार चार वाइड 4 गेंदबाज फेंक चुके थे। लेकिन शार्दुल अब उनसे भी आगे निकल गए हैं। जसप्रीत बुमराह ने 2015 में लगातार चार वाइड गेंदें फेंकी थी। उसके अलावा प्रवीण कुमार (2017), मोहम्मद सिराज (2023) और खलील अहमद (2024) जैसे गेंदबाजों ने लगातार चार वाइड फेंकी हैं।ट
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शार्दुल ठाकुर ने 2 विकेट चटकाए। उन्होंने सबसे लंबे ओवर में केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे को आउट किया। उसके बाद हार्ड हिटर आंद्रे रसल को आउट किया। शार्दुल ठाकुर ने 52 रन खर्च करके 2 विकेट चटकाए। यह मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स 4 रनों से जीतने में सफल रहा।
इस सीजन में शार्दुल ठाकुर काफी चर्चा में रहे है। मेगा ऑक्शन के दौरान किसी टीम ने उन्हे नहीं खरीदा था। उसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स ने चोटिल तेज गेंदबाज मोहसिन खान की जगह अपनी टीम में शामिल किया। जिसके बाद से शार्दुल ठाकुर ने कमाल का प्रदर्शन किया है। वो 5 मैचों में 9 विकेट लेकर पर्पल कैप की रेस में बने हुए हैं।
खेल जगत से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 ओवर में 238 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम एक समय आसानी से जीत की ओर जाती दिख रही थी लेकिन अंत में 4 रनों से हार का सामना करना पड़ा। कोलकाता ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 234 रन बनाए।