शाहीन शाह अफरीदी (फोटो- सोशल मीडिया)
Shaheen Afridi Beamer in BBL 2025: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के वनडे कप्तान और तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी एक बार फिर चर्चा के केंद्र में आ गए हैं। इस बार वजह उनका खराब प्रदर्शन नहीं, बल्कि एक ऐसा फैसला रहा, जो क्रिकेट में बेहद कम देखने को मिलता है। बिग बैश लीग 2025 के दौरान अंपायर ने शाहीन को बीच ओवर में ही गेंदबाजी से रोक दिया, जिसने सभी को चौंका दिया।
ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग 2025 की शुरुआत हो चुकी है। सोमवार को टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला मेलबर्न रेनेगेड्स और ब्रिस्बेन हीट के बीच खेला गया। इस मैच में ब्रिस्बेन हीट की ओर से गेंदबाजी की जिम्मेदारी शाहीन शाह अफरीदी को सौंपी गई, लेकिन उनका दिन बेहद खराब साबित हुआ।
शाहीन ने अपने पहले दो ओवरों में ही 28 रन लुटा दिए। बल्लेबाजों ने उनके खिलाफ आक्रामक रुख अपनाया और आसानी से बाउंड्री बटोरीं। इसके बाद जब शाहीन तीसरा ओवर डालने आए, तो हालात और बिगड़ गए।
तीसरे ओवर की पहली गेंद पर छक्का पड़ा। दूसरी गेंद पर एक रन गया। तीसरी गेंद नो बॉल रही, जो बीमर थी। इसके बाद ओवर की पांचवीं गेंद भी बीमर निकली। क्रिकेट के नियमों के अनुसार, बीमर को बल्लेबाज की सुरक्षा के लिहाज से गंभीर माना जाता है। एक ही ओवर में दो बीमर फेंके जाने पर अंपायर को गेंदबाज को गेंदबाजी से रोकने का अधिकार होता है।
अंपायर ने नियमों का पालन करते हुए शाहीन को बीच ओवर में ही गेंदबाजी से रोक दिया। वह अपने तीसरे ओवर की केवल चार गेंदें ही फेंक पाए। बची हुई दो गेंदें दूसरे गेंदबाज ने डालकर ओवर पूरा किया।
शाहीन शाह अफरीदी ने 2.4 ओवर में 43 रन खर्च किए और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। उनकी इकॉनमी 16.10 की रही, जो किसी भी तेज गेंदबाज के लिए बेहद निराशाजनक मानी जाती है।
ये भी पढ़ें: शेफाली वर्मा को वर्ल्ड कप का मिला इनाम, ICC ने दिया ये खास तोहफा, हासिल किया बड़ा मुकाम
शाहीन की महंगी गेंदबाजी का फायदा उठाते हुए मेलबर्न रेनेगेड्स ने 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 212 रन बना डाले। यह मैच बीबीएल 2025 के शुरुआती मुकाबलों में सबसे चर्चित बन गया, जहां शाहीन अफरीदी का यह अनुभव लंबे समय तक याद रखा जाएगा।