क्रिकेट स्टेडियम (फोटो- सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: एक बार फिर से आईपीएल 2025 के लिए चिंता की खबर सामने आ रही है। खबर है कि इंदौर के होलकर स्टेडियम में जयपुर के सवाई मान सिंह क्रिकेट स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जिसको देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां सतर्क होती हुई दिखाई दे रही हैं। 11 मई से भारत-पाकिस्तान के बीच किसी भी प्रकार का टेंशन नहीं देखा गया। लेकिन अब ऐसी खबर के आने से क्रिकेट फैंस परेशान दिख रहे हैं।
इंदौर के होलकर स्टेडियम को बीते चार दिन दो बार बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। ये दोनों धमकियां ई-मेल के माध्यम से दी गई हैं। बता दें कि मध्य प्रदेश क्रिकेट संगठन (MPCA) ये मेल भेजा गया था। मेल में कहा गया था स्टेडियम में बम प्लांट करके घटना को अंजाम दिया जाएगा।
स्थानीय पुलिस का कहना है कि धमकी देने के डार्क वेब का इस्तेमाल किया जा रहा है। जिससे की दोषियों को ट्रैक करने में मुश्किल हो। ऐसा हो भी रहा है पुलिस के लिए धमकी देने वालों को ट्रैक करना थोड़ा परेशानी भरा हो रहा है। हालांकि पुलिस और साइबर टीम ने तुरंत कार्यवाही शुरु कर दी है। इसके अलावा स्टेडियम को ध्यान से तलाशी की भी की जा रही है।
इंदौर के होलकर स्टेडियम के अलावा जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडिय के लिए धमकी आ चुकी है। इस स्टेडिय को भी बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। ये धमकी राजस्थान सरकार की खेल परिषद की ऑफिशियल ई-मेल आईडी पर भेजी गई है।
इस मेल में ऑपरेशन सिंदूर के सफल होने के बाद स्टेडियम को बम से उड़ाने की बात कही गई है। जिसके बाद पुलिस टीम व बम निरोधक दस्ते ने स्टेडियम को खाली करवाकर तलाशी की। हालांकि चेकिंग के दौरान पुलिस को किसी भी प्रकार का संदिग्ध सामान नहीं मिला। गौरतलब है कि इससे पहले भी जयपुर के स्टेडियम के लिए धमकी मिल चुकी है। उस वक्त भी जांच में कुछ नहीं मिला था।