
सरफराज खान (फोटो-सोशल मीडिया)
Sarfaraz Khan scored a Double-Century for Mumbai vs Hyderabad: बीसीसीआई द्वारा आयोजित रणजी ट्रॉफी में सरफराज खान ने दोहरा शतक लगाकर मुंबई को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में हैदराबाद के खिलाफ खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के छठे राउंड के मुकाबले में सरफराज खान के दोहरे शतक की बदौलत मुंबई ने पहली पारी में 560 रन बनाकर मैच में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।
विजय हजारे ट्रॉफी में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से रोमांचित करने वाले सरफराज खान जब मुंबई के लिए जब रणजी ट्रॉफी के दूसरे राउंड में उतरे, तो उनकी बल्लेबाजी उनकी क्षमता के मुताबिक ही निखरकर सामने आई। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे सरफराज खान ने 219 गेंद पर 9 छक्कों और 19 चौकों की मदद से 227 रन की पारी खेली। उनकी इसी पारी के दम पर मुंबई पहली पारी में 560 रन बना सकी।
सरफराज का प्रथम श्रेणी क्रिकेट का यह पांचवां दोहरा शतक था। पारी के दौरान दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपने 5,000 रन भी पूरे किए। यह उनका फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 17वां 100 से ज्यादा स्कोर है। सरफराज खान ने चौथे विकेट के लिए सिद्धेश लाड के साथ 249 रन की अहम साझेदारी की। इसके अलावा, सरफराज ने सुवेद परकर के साथ भी छठे विकेट के लिए 114 रन की साझेदारी की।
सिद्धेश लाड ने 179 गेंद पर 2 छक्कों और 10 चौकों की मदद से 104 रन बनाए। वहीं सुवेद ने 98 गेंद पर 1 छक्के और 11 चौकों की मदद से 75 रन की पारी खेली। इसके अलावा, मुंबई के लिए सलामी बल्लेबाजों अखिल हर्वाडेकर ने 27 और आकाश आनंद ने 35 रन की पारी खेली। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी हुई। अथर्व अंकोलेकर ने भी 22 गेंद पर 35 रन बनाए।
यह भी पढ़ें: Ranji Trophy: यश का प्रहार, आंध्र बेबस! 176 गेंदों में 12 चौकों से यश राठौड़ ने विदर्भ की पारी को दी नई जान
हैदराबाद की तरफ से सीटीएल रक्षण सबसे सफल गेंदबाज रहे। रक्षण ने 24 ओवर में 107 रन देकर 4 विकेट लिए। रोहित रायडू ने 2 विकेट लिए। कप्तान मोहम्मद सिराज, नीतिन साई यादव और कोडीमेला मधुशन हिमतेजा को 1-1 विकेट मिला।
सरफराज ने आखिरी बार भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट 2024 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। उस घरेलू सीरीज़ में भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा था, हालांकि सरफराज ने 150 रनों की पारी खेलकर टीम के लिए सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाया था।






