Sanjay Manjrekar Slams Selectors After Snub Shreyas Iyer In Asia Cup Team
श्रेयस अय्यर के सपोर्ट में उतरा पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी, सेलेक्टर्स को सुनाई खरी-खोटी
Sanjay Manjrekar Slams Selectors: संजय मांजरेकर ने श्रेयस अय्यर को एशिया कप के लिए टीम ने नहीं शामिल किए जाने पर सेलेक्टर्स की आलोचना की है। उन्होंने गिल के चयन पर असंतोष व्यक्त किया है।
Sanjay Manjrekar Slams Selectors: एशिया कप के लिए 19 अगस्त को भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। इस टीम में भारत के मध्यक्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को जगह नहीं मिली है। टी20 क्रिकेट से श्रेयस अय्यर लंबे समय से बाहर हैं। श्रेयस अय्यर को बाहर रखने पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने सेलेक्टर्स की आलोचना करते हुए यह चौंकाने वाला फैसला बताया है।
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में मांजरेकर ने कहा कि मैंने पिछले कई सालों से चयनकर्ताओं की यह प्रवृत्ति देखी कि किसी खिलाड़ी को एक फॉर्मेट के प्रदर्शन के आधार पर चुन लिया जाता है और फिर उसे दूसरे फॉर्मेट में भी जगह दे दी जाती है। जब मैं देखता हूं कि किसी खिलाड़ी को टेस्ट प्रदर्शन के चलते टी20 टीम में शामिल कर लिया जाता है, तो मुझे यह बिल्कुल भी क्रिकेटिंग तर्क से मेल खाता नजर नहीं आता।
उन्होंने आगे कहा कि श्रेयस अय्यर का एशिया कप के लिए भारत की टी20 टीम में जगह न बना पाना वाकई चौंकाने वाला है। यह वही खिलाड़ी है, जिसे सही वजह से भारतीय टीम से बाहर किया गया था। चयनकर्ताओं को लगा कि वह घरेलू क्रिकेट पर उतना ध्यान नहीं दे रहे थे।
इस फैसले का श्रेयस अय्यर पर सही असर हुआ। इसके बाद वह इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में लौटे और जिस अंदाज में उन्होंने बल्लेबाजी की, वह उनके करियर में अब तक का सबसे शानदार प्रदर्शन था। उस सीरीज में उन्होंने एक भी गलती नहीं की। इसी फॉर्म को आईपीएल में भी जारी रखा।
मांजरेकर ने गिल को शामिल करने पर भी आलोचना की
मांजरेकर ने शुभमन गिल की टी20 टीम में वापसी पर असंतोष जताते हुए कहा कि मुझे नहीं लगता कि पूरे आईपीएल सीजन में किसी भी बल्लेबाज ने श्रेयस अय्यर के जैसा प्रदर्शन किया। 50 से ज्यादा की औसत, 170 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट और बल्ले से गेम चेंजर खिलाड़ी होने के बावजूद उन्हें टीम में चुना नहीं गया। शायद एक ऐसे खिलाड़ी के लिए जिसने बिल्कुल अलग फॉर्मेट टेस्ट क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
उन्होंने आगे कहा कि सिर्फ इसलिए नहीं कि किसी ने टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया तो उसे टी20 टीम में जगह दी जाए, खासकर श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ी की कीमत पर बिल्कुल भी नहीं। मुझे लगता है कि इन दिनों भारतीय क्रिकेट में टीम और प्लेइंग 11 का चयन अच्छा नहीं रहा। मुझे लगता है कि चयनकर्ताओं ने अय्यर के साथ बहुत गलत किया है।
अय्यर का आईपीएल 2025 में प्रदर्शन
श्रेयस अय्यर ने आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 17 मुकाबलों में 50.33 की औसत के साथ 604 रन बनाए, जिसमें छह अर्धशतक शामिल थे। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अय्यर पांच पारियों में 243 रन बनाकर सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरे स्थान पर थे। (आईएएनएस)
Sanjay manjrekar slams selectors after snub shreyas iyer in asia cup team