इंग्लैंड की टीम (फोटो-सोशल मीडिया)
England Team announced vs South Africa: इंग्लैंड की टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। इंग्लैंड की टीम ने साउथ अफ्रीका से पहले ही टीम की घोषणा कर दी थी। हैरी ब्रूक को वनडे और टी20 टीम का कप्तान नियुक्त किया गया।
इस टीम के साथ ही इंग्लैंड ने आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भी टीम की घोषणा कर दी थी। आयरलैंड के खिलाफ 21 वर्षीय जैकब बेथेल को टीम का कप्तान बनाया गया है। हालांकि जैकब बेथेल को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे और टी20 टीम में रखा गया है।
वहीं इंग्लैंड ने दाएं हाथ के तेज गेंदबाजा सन्नी बेकर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहली बार वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल किया है। 22 वर्षीय खिलाड़ी ने इंग्लैंड लायंस और घरेलू क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं को प्रभावित किया था। वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम में जोस बटलर, जो रूट जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी शामिल है।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड दौरे के लिए साउथ अफ्रीका की टीम घोषित, डेविड मिलर और मार्को यानसेन की हुई वापसी
वहीं टी20 टीम में लियाम डॉसन, फिल साल्ट और ल्यूक वुड की वापसी हुई है। इन तीनों को वनडे टीम में जगह नहीं मिली है। वहीं टी20 में जो रूट और सन्नी बेकर को शामिल नहीं किया गया है। वनडे और टी20 टीम में 13 से 14 खिलाड़ी सेम ही हैं। दोनों सीरीज इंग्लैंड में ही खेली जाएगी। इसके लिए साउथ अफ्रीका की टीम इंग्लैंड का दौरा करेगी।
पहला वनडे मुकाबला 2 सितंबर को हेडिंग्ले में खेला जाएगा। वहीं दूसरा वनडे मुकाबला 4 सितंबर को लॉर्ड्स में होगा। तीसरा और आखिरी वनडे 7 सितंबर को द एजेस बाउल में खेला जाएगा। इसके बाद 10 सितंबर को पहला टी20 का मुकाबला खेला जाएगा। वहीं दूसरा मुकाबला 12 और तीसरा और अंतिम टी20 मुकाबला 14 सितंबर को खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें: SA20 के ऑक्शन के लिए 13 भारतीय खिलाड़ियों ने कराया रजिस्ट्रेशन, कुल 84 प्लेयर्स पर लगेगी बोली
हैरी ब्रुक (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, सन्नी बेकर, टॉम बैंटन, जैकब बेथेल, जोस बटलर, ब्रायडन कार्से, बेन डकेट, विल जैक्स, साकिब महमूद, जेमी ओवर्टन, आदिल राशिद, जो रूट, जेमी स्मिथ।
हैरी ब्रुक (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, टॉम बैंटन, जैकब बेथेल, जोस बटलर, ब्रायडन कार्से, लियाम डॉसन, बेन डकेट, विल जैक्स, साकिब महमूद, जेमी ओवर्टन, आदिल राशिद, फिल साल्ट, जेमी स्मिथ, ल्यूक वुड।