सैम कोंस्टास (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: ऑस्ट्रेलिया के लिए चौथे टेस्ट में डेब्यू करने वाले सैम कोंस्टास के दिल के बेहद करीब रहा सिडनी का यह टेस्ट मैच। मेलबर्न में डेब्यू के दौरान शानदार पारी खेलने वाले सैम कोंस्टास के लिए खास रहा। इस युवा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने अपने परिवार के करीबी सदस्यों को कैंसर की खतरनाक बीमारी के कारण खोया है।
सिडनी में पिंक टेस्ट खेला गया। पिंक टेस्ट कैंसर पीड़ित के फंड जुटाने के लिए खेला जाता है। मैकग्रा की पत्नी की मौत कैंसर से हुई थी। जेन का स्तन कैंसर से जूझने के बाद 2008 में निधन हो गया था। मैकग्रा फाउंडेशन ने इस उद्देश्य के लिए लाखों डॉलर जुटाए हैं। ट्रिपल एम क्रिकेट पर साक्षात्कार के दौरान कोंस्टास ने बताया कि कैसे उनके रिश्ते के भाई का ल्यूकेमिया से और उनके दादा का आंत के कैंसर से निधन हो गया था। उन्होंने उम्मीद जताई कि एससीजी (सिडनी क्रिकेट ग्राउंड) में होने वाला मैच इस बीमारी के बारे में जागरूकता बढ़ाना जारी रखेगा।
सैम कोंस्टास ने आगे कहा कि बेशक यह एक विशेष आयोजन है। मैकग्रा फाउंडेशन के इस आयोजन से हमें उम्मीद है कि हम कैंसर के बारे में अधिक जागरूकता फैलाएंगे, पैसे जुटाएंगे क्योंकि मुझे याद है कि मेरे रिश्ते के भाई का ल्यूकेमिया से और मेरे दादा का आंत के कैंसर से निधन हो गया था।
खेल से जुड़ी अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
पिंक टेस्ट के दौरान सैम कोंस्टास का जसप्रीत बुमराह के साथ तीखी बहस हो गई थी। उसको लेकर कोंस्टास ने कहा कि मैं बहुत ज्यादा परेशान नहीं हुआ। दुर्भाग्य से ख्वाजा आउट हो गए। वह थोड़ा समय निकालने की कोशिश कर रहा था। शायद यह मेरी गलती थी लेकिन ऐसा होता है। यह क्रिकेट है। इसका श्रेय बुमराह को जाता है।
कोंस्टास का टेस्ट काफी शानदार रहा और 2 मैचों में से 2 में जीत हासिल की। उन्होंने कहा यह काफी खास रहा। इस जीत के साथ इसे और भी बेहतर बनाना शानदार रहा। मुझे नहीं लगता कि यह अभी तक असरदार हुआ है, उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों में यह असरदार होगा। टीम ने मुझे काफी आजादी दी। जिससे मुझे अपना स्वाभाविक खेल खेलने दिया। पैट कमिंस एक बेहतरीन लीडर है और उम्मीद है कि हम इसी तरह से आगे बढ़ते रहेंगे।