
शाहीन अफरीदी (फोटो-सोशल मीडिया)
Salman Ali Agha provides update on Shaheen Afridi’s fitness: टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से होने वाली है। इस टूर्नामेंट में अब एक महीने का समय बचा है। टी20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने कहा कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए शाहीन अफरीदी पूरी तरह से फिट हो जाएंगे।
पाकिस्तान की टी20 टीम के कप्तान सलमान अली आगा ने उम्मीद जताई है कि तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी घुटने की चोट से उबरकर अगले महीने होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप तक पूरी तरह फिट हो जाएंगे। अफरीदी पाकिस्तान के तेज गेंदबाजी आक्रमण के अहम स्तंभ हैं और भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले विश्व कप में उनकी भूमिका निर्णायक साबित हो सकती है।
सलमान अली आगा ने दांबुला में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, “हमें उम्मीद है कि शाहीन विश्व कप के लिए पूरी तरह फिट होंगे। हालांकि अंतिम फैसला मेडिकल पैनल की सलाह और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की समीक्षा के बाद ही लिया जाएगा।”
अफरीदी फिलहाल लाहौर स्थित हाई परफॉर्मेंस सेंटर में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के मेडिकल पैनल की निगरानी में रिहैबिलिटेशन प्रोग्राम का हिस्सा हैं। उन्हें चोट ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग के एक मैच के दौरान फील्डिंग करते समय लगी थी। इसके बाद बोर्ड ने उन्हें रिहैबिलिटेशन के लिए वापस बुला लिया था ताकि वह पूरी तरह स्वस्थ होकर विश्व कप में खेल सकें।
सलमान ने आगे कहा कि पाकिस्तान ने विश्व कप के लिए संतुलित और मजबूत टीम तैयार की है। आगामी श्रीलंका सीरीज खिलाड़ियों के लिए परिस्थितियों के अनुकूल होने का अच्छा अवसर साबित होगी। कप्तान ने कहा, “यह श्रृंखला हमारे खिलाड़ियों के लिए काफी महत्वपूर्ण है। इससे उन्हें श्रीलंका की परिस्थितियों को समझने और मैच परिस्थितियों के अनुसार अपने खेल को ढालने में मदद मिलेगी। विशेषकर उन खिलाड़ियों के लिए यह महत्वपूर्ण है जिन्होंने पहले श्रीलंका में ज्यादा क्रिकेट नहीं खेली है।”
यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2026 के लिए न्यूजीलैंड की टीम ऐलान, मिचेल सेंटनर को मिली कमान
पाकिस्तान टी20 विश्व कप में अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलेगा। सलमान ने भरोसा जताया कि उनकी टीम विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करेगी और सभी खिलाड़ी फिट होकर मैदान में उतरेंगे। शाहीन अफरीदी की वापसी टीम के तेज गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती देगी और विश्व कप में पाकिस्तान के लिए जीत की संभावनाओं को और बढ़ा सकती है।






