
न्यूजीलैंड टीम (फोटो-सोशल मीडिया)
Mitchell Santner Lead New Zealand In T20 World Cup 2026: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 अब महज एक महीने में शुरू होगा। वर्ल्ड कप को लेकर सभी टीमें अपनी तैयारियों में जुट गई है। टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए न्यूजीलैंड की टीम का ऐलान कर दिया गया है। मिचेल सेंटनर की कप्तानी में न्यूजीलैंड टीम की घोषणा हुई है। कप्तान के साथ ही मिचेल सेंटनर विश्व कप में सबसे अनुभवी खिलाड़ी भी होंगे। वह अपना 9वां आईसीसी इवेंट खेलेंगे। उनके साथ अनुभवी स्पिनर ईश सोढ़ी भी टीम का हिस्सा हैं।
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज जैकब डफी का साल 2025 में शानदार प्रदर्शन रहा है। उन्हें भी टीम में जगह दी गई है। डफी ने पिछले साल तीनों फॉर्मेट मिलाकर 81 विकेट लिए थे। टी20 में गेंदबाजों की रैंकिंग में वह दूसरे नंबर पर हैं। तेज गेंदबाजी में डफी के साथ लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी और एडम मिल्ने को जगह दी गई है।
जिमी नीशम भी तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में टीम में शामिल हैं। ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल, ग्लेन फिलिप्स और रचिन रवींद्र टीम में गेंदबाजी और बल्लेबाजी को मजबूत करेंगे। विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी टिम सीफर्ट को दी गई है। काइल जैमीसन रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर शामिल हैं। जैमीसन को टूर्नामेंट में खेलने का मौका मिल सकता है। टूर्नामेंट के दौरान फर्ग्यूसन और मैट हेनरी दोनों पैटरनिटी लीव लेने वाले हैं। इस दौरान जैमीसन की टीम में एंट्री हो सकती है।
न्यूजीलैंड के हेड कोच रॉब वाल्टर टी20 विश्व कप को लेकर उत्साहित हैं। वॉल्टर ने कहा, “विश्व कप खास होते हैं, और भारत आधुनिक क्रिकेट की धड़कन है, और इससे बेहतर जगहें बहुत कम हैं।” उन्होंने कहा कि मेगा इवेंट के लिए चुनी गई टीम संतुलित है। हमारे पास बैटिंग में बहुत पावर और स्किल है, क्वालिटी बॉलर हैं जो हालात के हिसाब से ढल सकते हैं, साथ ही पांच ऑल-राउंडर हैं जो सभी कुछ अलग लाते हैं। यह एक अनुभवी ग्रुप है, और खिलाड़ी सब-कॉन्टिनेंट में खेलने के लिए नए नहीं हैं, जो उनके लिए फायदेमंद होगा।
यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2026 से पहले फिट हुए जोश हेजलवुड, इस टूर्नामेंट में स्टार्क के साथ दिखेंगे खेलते
न्यूजीलैंड को ग्रुप डी में अफगानिस्तान, कनाडा, साउथ अफ्रीका और यूएई के साथ रखा गया है। टीम का पहला मुकाबला 8 फरवरी को चेन्नई में अफगानिस्तान के खिलाफ होगा। विश्व कप भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में 7 फरवरी से 8 मार्च तक खेला जाना है।
मिचेल सेंटनर (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, एडम मिल्ने, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, टिम सीफर्ट, ईश सोढ़ी। ट्रैवलिंग रिजर्व: काइल जैमीसन।






