
रोहित शर्मा (सोर्स- सोशल मीडिया)
Rohit Sharma: भारत के कप्तान रोहित शर्मा आज के समय में सबसे सफल कप्तानों की लिस्ट में शुमार हैं। उनकी कप्तानी में भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीता है। हालांकि, उनकी ही कप्तानी में भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी गंवानी पड़ी। जिसके बाद से ही रोहित आलोचकों के निशाने पर आ गए। हालांकि, अब खबरें हैं कि आईपीएल 2025 के बीच ही बीसीसीआई ने रोहित शर्मा को लेकर बड़ा फैसला ले लिया है।
दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज और बॉर्डर गावास्कर ट्रॉफी हारने के बाद से ही ये मांगे उठ रही थी कि रोहित शर्मा को टेस्ट की कप्तानी से हटा देना चाहिए। हालांकि, अब ताजा रिपोर्ट में इसे लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। जानकारी मिली है कि रोहित शर्मा को टेस्ट की कप्तानी से नहीं हटाया जाएगा। वो ही इंग्लैंड के खिलाफ खेली जानी वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत की कप्तानी करेंगे।
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत की हार के बावजूद रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे। रिपोर्ट में यह भी खुलासा किया गया है कि बीसीसीआई आईपीएल 2025 के आखिरी हफ्ते में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम पर बड़ा अपडेट दे सकता है।
पीटीआई के हवाले से एक सूत्र ने बताया, ‘टीम के ऐलान में अभी काफी समय बाकी है। आईपीएल के नॉकआउट मैचों से पहले या उसके तुरंत बाद ही साफ तस्वीर सामने आएगी कि टेस्ट सीरीज के लिए किन खिलाड़ियों का चयन हो सकता है।’
जानकारी के लिए बता दें कि टीम इंडिया का इंग्लैंड दौरा 20 जून से शुरू होगा, जहां पहला मुकाबला दोनों टीमों के बीच लीड्स में खेला जाएगा। ये सीरीज अब 2027 में होने वाला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जाएगी। जहां टेबल की टॉप दो टीमें फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहेगी।
खेल जगत से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
गौरतलब है कि भारतीय टीम का इंग्लैंड दौरा 20 जून से शुरू होगा। दोनों टीमों के बीच पांच टेस्ट मैच खेले जाएंगे। पहला मैच लीड्स, दूसरा 2 जुलाई से बर्मिंघम और तीसरा 10 जुलाई से लॉर्ड्स मैदान में खेला जाएगा। चौथा टेस्ट 23 जुलाई को मैनचेस्टर और आखिरी टेस्ट 31 जुलाई से द ओवल मैदान पर खेला जाएगा। भारतीय टीम ने जब आखिरी बार 2021-2022 के दौरान इंग्लैंड का दौरा किया था, तो सीरीज 2-2 से बराबर रही थी।






