Rohit Sharma Told His Young Fans During That He Will Play 2027 World Cup
‘हां, मैं 2027 वर्ल्डकप खेलूंगा…’ रोहित शर्मा ने नन्हे फैंस से किया दिल छू लेने वाला वादा- VIDEO
Rohit Sharma on ODI World Cup 2027: एक कार्यक्रम के दौरान रोहित शर्मा ने अपने नन्हें फैन से 2027 में होने वाले वनडे विश्वकप में खेलने का वादा किया है। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
रोहित शर्मा एक कार्यक्रम के दौरान (फोटो- सोशल मीडिया)
Follow Us
Follow Us :
Rohit Sharma Statement: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में अपने भविष्य को लेकर चल रही तमाम अटकलों पर अब विराम लगा दिया है। उन्होंने साफ कर दिया कि वह 2027 का वनडे वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं और इसके लिए पूरी तरह तैयार हैं। उन्होंने ये बात अपने नन्हें फैन से एक कार्यक्रम के दौरान कही। अब उनका ये वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
रोहित का नन्हें फैन से वादा!
रोहित ने यह वादा उस वक्त किया, जब वे मेक-ए-विश (Make-A-Wish) फाउंडेशन के बच्चों से मुलाकात कर रहे थे। इस दौरान एक छोटे फैन ने उनसे पूछा कि क्या वह अगले वर्ल्ड कप तक खेलेंगे। मुस्कुराते हुए रोहित ने जवाब दिया— “हाँ, बिल्कुल! मैं पूरी मेहनत करूंगा ताकि भारत को ट्रॉफी दिला सकूं।”
यह वीडियो सितंबर का बताया जा रहा है, जब रोहित शर्मा ने मुंबई में फाउंडेशन के बच्चों से मुलाकात की थी। उस समय उन्होंने बच्चों के साथ खेल-खेल में बातें कीं और उनके सवालों का दिल छू लेने वाले अंदाज़ में जवाब दिया। रोहित के इस जवाब के बाद फैन्स में खुशी की लहर दौड़ गई है, क्योंकि इससे पहले उनके वनडे करियर को लेकर कई तरह की चर्चाएं चल रही थीं।
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल तक का सफर तय किया था, लेकिन खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से हार झेलनी पड़ी। इस हार के बाद उनकी कप्तानी और भविष्य दोनों पर सवाल उठे थे। हालांकि, रोहित ने इसके बाद भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2024 और चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 जिताकर आलोचकों को करारा जवाब दिया। इन दो बड़ी जीतों ने टीम इंडिया का आत्मविश्वास लौटाया और रोहित की लीडरशिप को फिर से मजबूती दी।
ऑस्ट्रेलिया सीरीज में दिखेंगे रोहित-कोहली
अब रोहित और विराट कोहली चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद अपनी पहली वनडे सीरीज खेलने के लिए तैयार हैं। तीन मैचों की यह सीरीज 2027 वर्ल्ड कप की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है। इस बीच ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने भी कहा कि रोहित और विराट दोनों 2027 वर्ल्ड कप तक भारतीय टीम का हिस्सा रहेंगे।
इधर, भारतीय चयनकर्ताओं ने शुभमन गिल को वनडे टीम की कप्तानी सौंपकर नए युग की शुरुआत की है, लेकिन रोहित और विराट का अनुभव अभी भी टीम की रीढ़ माना जा रहा है। माना जा रहा है कि दोनों सीनियर खिलाड़ी युवा टीम को विदेशी दौरों पर मजबूती देने में अहम भूमिका निभाएंगे।
फिलहाल, रोहित शर्मा अपनी फिटनेस पर पूरा ध्यान दे रहे हैं। उन्होंने पूर्व असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर के साथ ट्रेनिंग कर 10 किलो वजन कम किया है। 19 अक्टूबर से शुरू होने वाली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में फैन्स की निगाहें एक बार फिर उन्हीं पर टिकी होंगीं, क्योंकि अब कप्तान ने खुद कह दिया है कि “मैं 2027 वर्ल्ड कप जरूर खेलूंगा।”
Rohit sharma told his young fans during that he will play 2027 world cup