रोहित शर्मा (सोर्स- सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: इंग्लैंड क्रिकेट टीम इस समय भारतीय दौरे पर है, जहां पहले भारतीय टीम ने टी20 में अंग्रेजों को धूल चटाई, उसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज के दो मुकाबले जीतकर सीरीज पर कब्जा कर लिया है। ऐसे में अब दोनों टीमों के बीच तीसरा मुकाबला 12 फरवरी को अहमदाबाद में खेला जाएगा। हालांकि दूसरे वनडे मुकाबले का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा डीजे वाले बाबू पर भड़कते दिखाई दे रहे हैं।
दरअसल, बीते रविवार को भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे मुकाबला खेला गया, जहां भारत ने चार विकेट मैच जीतकर सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया। इस मैच में लंबे समय के बाद रोहित शर्मा फॉर्म में दिखाई दिए। उन्होंने शानदार शतक जड़कर फैंस को खुश होने का मौका दे दिया। इतना ही नहीं इस मैच से रोहित का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह डीजे पर भड़कते दिखाई दे रहे हैं।
— Drizzyat12Kennyat8 (@45kennyat7PM) February 9, 2025
रोहित शर्मा का पारा उस समय हाई हो गया जब मैच को अपने अहम चरण पर था। दरअसल, फ्लडलाइट खराब होने की वजह से खेल को रोकना पड़ा था। जिसके बाद जब कप्तान रोहित शर्मा वापस मैदान पर आए, जब उन्हें एकाग्रता की जरूरत थी, लेकिन तभी डीजे वाले ने म्यूजिक चलाना भी शुरू कर दिया। जिसके देखकर रोहित भड़क गए और चिल्लाकर इशारा किया कि ‘डीजे वाले बाबू गाना मत बजाआ।’ इसी के बाद रोहित का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा।
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
जानकारी के लिए बता दें कि रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में अपने करियर का 32वां शतक लगाया है। वह काफी लंबे समय से फॉर्म से बाहर चल रहे थे, जिसकी वजह से उनकी काफी आलोचना हो रही थी, लेकिन उनके इस शतक ने सभी का मुंह बंद करवा दिया है। इस मुकाबले में उन्होंने 90 गेंदों में 119 रन बना, इस दौरान उन्होंने 12 चौके और 7 छक्के भी जड़े।